Table of Contents
Rahul Gandhi Attacks BJP: UP शिक्षकों की भर्ती मामले में इलाहाबाद का फैसला आने के बाद देशभर में राजनीति गरमा चुकी है. जिसको लेकर अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. साथ ही राहुल गांधी ने कोर्ट के इस फैसले को सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले हर योद्धा की जीत बताई है.
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीते दिन शुक्रवार 69 हजार शिक्षक भर्ती की पूरी मेरिट लिस्ट को रद्द कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने तीन महीने के अंदर नई मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर अब नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट लिखा, “69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आरक्षण व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली भाजपा सरकार की साजिशों को करारा जवाब है.”
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना (Rahul Gandhi)
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह 5 वर्षों से सर्दी, गर्मी, बरसात में सड़कों पर निरंतर संघर्ष कर रहे अमित मौर्या जैसे हज़ारों युवाओं की ही नहीं, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले हर योद्धा की जीत है. आरक्षण छीनने की भाजपाई ज़िद ने सैकड़ों निर्दोष अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है.”
उन्होंने (Rahul Gandhi) आगे लिखा, “पांच साल ठोकरें खा कर बर्बाद होने के बाद जिनको नई सूची के ज़रिए नौकरी मिलेगी और जिनका नाम अब चयनित सूची से कट सकता है, दोनों की ही गुनहगार सिर्फ भाजपा है. ‘पढ़ाई’ करने वालों को ‘लड़ाई’ करने पर मजबूर करने वाली भाजपा सरकार सही मायने में युवाओं की दुश्मन है.”
योगी सरकार के डिप्टी ने इसे दलितों की जीत बताई
योगी सरकार के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इसे पिछड़ा और दलित वर्ग की जीत बताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट लिखा, “शिक्षकों की भर्ती में इलाहाबाद हाईकोर्ट का फ़ैसला सामाजिक न्याय की दिशा में स्वागत योग्य कदम है. यह उन पिछड़ा व दलित वर्ग के पात्रों की जीत है जिन्होंने अपने अधिकार के लिए लंबा संघर्ष किया. उनका मैं तहेदिल से स्वागत करता हूं.”
Also Read-
आखिरी बार किसने देखा, डिनर पर क्या हुआ, CBI ने डॉक्टरों से पूछे सवाल
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा