Andhra Pradesh Factory Fire

Andhra Pradesh Factory Fire

Share this news :

Andhra Pradesh Factory Fire News: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले की एक फार्मा कंपनी में बुधवार को आग लग गई, जिसमें जलकर 17 लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 36 लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को जिले के एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा बुधवार को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर अच्युतापुरम SEZ स्थित फार्मा कंपनी एस्किएंटिया के प्लांट में हुआ.

तेज धमाके के बाद लगी आग (Andhra Pradesh)

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सबसे पहले कंपनी के रिएक्टर के पास आग दिखी, फिर तेज धमाका हुआ. जिससे बिल्डिंग के पहले फ्लोर का स्लैब ढह गया. लोगों ने बताया कि घायलों की संख्या ज्यादा हो सकती है, क्योंकि फैक्ट्रीी में 381 से ज्यादा कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करते हैं. लोगों ने बताया कि घटना के समय ज्यादातर कर्मचारी लंच पर गए हुए थे.

अधिकारियों ने बताया कि सॉल्वेंट ऑयल पहली मंजिल से दूसरी मंजिल पर पंप किया जा रहा था, तभी लीकेज हुआ और आग लग गई. इससे 500 किलोलीटर के कैपेसिर रिएक्टर में ब्लास्ट हुआ. बता दें कि फैक्ट्री को बने 5 साल हुए हैं.

सीएम करेंगे फैक्ट्री का दौरा

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh) ने कहा कि घटना की हाई लेवल जांच की जाएगी. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अगर फैक्ट्री मैनेजमेंट की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने जरूरत पड़ने पर घायलों को एयर एम्बुलेंस से दूसरे अस्पताल में ले जाने की निर्देश दिया है. बता दें कि सीएम नायडू आज फैक्ट्री का दौरा भी करेंगे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम घायलों को देखने अस्पताल जाएंगे.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर घटना पर दुख जताया है. अपने एक्स पोस्ट में प्रियंका गांधी ने कहा, “आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की फार्मा कंपनी में हुए रिएक्टर ब्लास्ट में बड़ी संख्या में मजदूरों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. राज्य सरकार से मेरी अपील है कि घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों के लिए समुचित मुआवजे की व्यवस्था की जाए.”


Also Read-

Video: सुप्रिया श्रीनेत के कमान संभालने के बाद कांग्रेस IT सेल हुई मजबूत

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *