Rahul Gandhi in Jammu and Kashmir

Rahul Gandhi in Jammu and Kashmir

Share this news :

Rahul Gandhi in Jammu and Kashmir: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. गुरुवार को श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “जब देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव की घोषणा हुई, तो मैंने खरगे जी से मुलाकात की. फिर हमने तय किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर जाना चाहिए, क्योंकि हम देश के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व सबसे जरूरी है.

मैं लोकतंत्र की रक्षा करता हूं- Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में आजादी के बाद ये पहली बार हुआ है, जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से मोहब्बत करता हूं. मेरा आप लोगों के साथ दूसरा रिश्ता है. ये बहुत पुराना रिश्ता है, खून का रिश्ता है.

नेता विपक्ष (Rahul Gandhi) ने आगे कहा, “मैं लोकतंत्र की रक्षा करता हूं. जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल में जो दुख-दर्द और डर है, उसे मिटाना मेरा लक्ष्य है. जिस डर में आप जीते हैं, जो दुख आप सहते हैं, उसे खरगे जी, मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी मिटाना चाहते हैं.”

पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव में INDIA गठबंधन ने नरेंद्र मोदी के कॉन्फिडेंस को खत्म कर दिया है. कांग्रेस और INDIA की विचारधारा ने, मोहब्बत और एकता ने नरेंद्र मोदी के सेल्फ कॉन्फिडेंस को तोड़ दिया है. हमने गलत शब्द प्रयोग नहीं किया, लेकिन नरेंद्र मोदी को बता दिया कि आप जो अपने आप को सोचते हो, वो नहीं हो.

BJP हमेशा कांग्रेस से डरती है- खड़गे

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “राहुल गांधी जी (Rahul Gandhi) ने साफ तौर पर कहा है कि जम्मू-कश्मीर से मेरा खून का रिश्ता है. इसलिए हमारी यह अपेक्षा है कि जम्मू-कश्मीर आने वाले चुनाव में हमारे साथ रहेगा. BJP हमेशा कांग्रेस से डरती है, इसलिए आप सब डरने वालों का साथ मत दीजिए. कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ है. हमें आपके हक, स्वाभिमान और देश को बचाना है.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का घमंड टूट गया है. कभी घमंड नहीं करना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र में घमंड तोड़ने वाली जनता है. राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद मणिपुर से महाराष्ट्र तक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की. हिंदुस्तान में राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं, जिन्होंने मणिपुर जाकर वहां के लोगों का दर्द समझा और उनसे मुलाकात की. नरेंद्र मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए, क्योंकि वे डरते हैं.


Also Read-

आंध्र प्रदेश की फार्मा फैक्ट्री में लगी आग, 17 की मौत, 36 घायल

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *