Table of Contents
Landslide in Wayanad: केरल के वायनाड में सोमवार देर रात से जारी भारी बारिश के कारण 4 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई. इसमें 4 गांव भी बह गए हैं. बड़े पैमाने पर हुई लैंडस्लाइड की वजह से 45 लोगों की मौत हो गई. जबकि 70 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं 400 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. राज्य के वन मंत्री एके ससींद्रन ने कहा कि हालात गंभीर हैं. सरकार ने सभी एजेंसियों को बचाव कार्य में लगा दिया है. भूस्खलन की घटना देर रात 2 बजे हुई है.
रेस्क्यू में लगी SDRF और NDRF की टीमें (Landslide in Wayanad)
बचाव कार्य के लिए कन्नूर से आर्मी के 225 जवानों को वायनाड के लिए रवाना किया गया है, जिसमें मेडिकल टीम भी शामिल हैं. वहीं मौके पर रेस्क्यू के लिए SDRF और NDRF की टीम मौके पर मौजूद हैं. साथ ही एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. बचाव कार्य में मुश्किलें आ सकती हैं क्योंकि आज भी बारिश जारी है. अनुमान है कि आज बारिश और ज्यादा होगी. ऐसे में बचाव कार्य में और देरी हो सकती है.
वायनाड के 4 गांव डूबे (Landslide in Wayanad)
बता दें कि वायनाड के 4 गांव- मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में भूस्खलन की घटना हई है. इस लैंडस्लाइड की वजह से कई सड़कें कट गई हैं और एक पुल ध्वस्त हो गया है. भूस्खलन की घटना के बाद तबाही का मंजर दिख रहा है. हर तरफ टूटे मकान, उफनती नदियां और उखड़े हुए पेड़ नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने आज भी वायनाड के अलावा कोझिकोड, मल्लपुरम और कसारागोड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
राहुल गांधी ने जताया शोक
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने घटना (Landslide in Wayanad) पर शोक जताया है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा, “मैं वायनाड में मेप्पडी के पास हुए भारी भूस्खलन से बहुत व्यथित हूं. मेरी हार्दिक संवेदना उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मुझे उम्मीद है कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.”
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि बचाव अभियान चल रहा है. मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है. मैं केंद्रीय मंत्रियों से बात करूंगा और उनसे वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूंगा. मैं सभी यूडीएफ कार्यकर्ताओं से बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की सहायता करने का आग्रह करता हूं.
प्रियंका गांधी ने कही ये बात
वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं वायनाड के मेप्पाडी के पास हुए भारी भूस्खलन से हुई तबाही को देखकर बहुत दुखी हूं. मेरी हार्दिक संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं आशा और प्रार्थना करती हूं कि सभी को यथाशीघ्र सुरक्षित लाया जाए.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सरकार से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करती हूं और यूडीएफ कार्यकर्ताओं से अनुरोध करती हूं कि वे इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के समर्थन और आराम के लिए आगे आएं.
Also Read-
Train Accident: 13 दिन में 7वां ट्रेन हादसा, 3 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा