Sonam Wangchuck: लद्दाख के शिक्षाविद एवं पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक हजारों लोगों के साथ माइनस 10 डिग्री तापमान में पिछले 15 दिन से अनशन कर रहे हैं. वांगचुक लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य, स्थानीय लोगों के लिए नौकरी में आरक्षण, लेह और कारगिल में से प्रत्येक के लिए एक संसदीय सीट और संविधान की छठी अनुसूची लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सोनम वांगचुक 21 दिनों के भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
वांगचुक के ऊपर बन चुकी है फिल्म
सोनम वांगचुक पिछले कई सालों से लद्दाख के लोगों के लिए काम कर रहे हैं. उनके ऊपर फिल्म भी बन चुकी है. जी हां, सही सुना आपने. आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स में आमिर खान का कैरेक्टर रणछोड़ दास चांचड़ उर्फ रैंचो सोनम वांगचुक पर ही आधारित था.
फिलहाल वांगचुक लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने के लिए अनशन पर बैठे हैं. केंद्र सरकार से इस दिशा में बातचीत विफल रहने के बाद वांगचुक ने अपना अनशन शुरू किया. वे यह अनशन लेह के नवांग दोरजे मेमोरियल पार्क में कर रहे हैं. शून्य से नीचे तापमान के बावजूद इस प्रदर्शन में अब काफी लोग उनके साथ जुड़ते जा रहे हैं.
लद्दाख के लिए कई काम
बता दें कि सोनम (Sonam Wangchuck) एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और लद्दाख के इलाकों में पिछले 20 साल से लगातार काम कर रहे हैं. वे स्टूडेंट एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SEMCOL) नाम का मूवमेंट चलाते हैं. साथ ही ये हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरेटिव्स, लद्दाख (HIAL) के निदेशक भी हैं. उन्होंने लद्दाख के लिए कई अविष्कार किए. इसके अलावा सोनम ने लद्दाख में सिंचाई के लिए एक आर्टिफिशियल ग्लेशियर भी तैयार किया है. उनके योगदान के लिए साल 2018 में उन्हें मैगसेस पुरस्कार से नवाजा गया.
Also Read-
Loksabha Election: भगदड़ के बीच कांग्रेस की तरफ भाग रहे दिग्गज नेता, अब इस सांसद ने थामा ‘हाथ’
“कंपटीशन चल रहा है कि कौन अपना स्तर ज्यादा गिराएगा” , जानें क्यों कहा अखिलेश ने ऐसा?