Priyanka Gandhi in Wayanad

Priyanka Gandhi in Wayanad

Share this news :

Priyanka Gandhi: अयोध्या में राम मंदिर के बनने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही अयोध्या और आसपास के जिले गोंडा और बस्ती के कम से कम 25 गांवों में भूमि लेनदेन की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ये जमीन राम मंदिर के 15 किलोमीटर के दायरे में आते हैं. इनमें से ज्यादातर जमीनें विभिन्न दलों के राजनेताओं या उनके परिवार के सदस्यों और सरकारी अधिकारियों से करीबी तौर पर जुड़े हुए लोगों ने खरीदे हैं. अयोध्या और उसके आसपास जमीन खरीदने वालों में डिप्टी सीएम से लेकर कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. वहीं इस खुलासे के सामने आने के बाद प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी ने कसा तंज

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इस पूरे मामले पर मोदी सरकार और उनके मंत्रियों पर तंज कसा है. गुरुवार (11 जुलाई) को प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “आटे-दाल का भाव तो आम लोगों को पता होगा. मंत्री-अधिकारी तो अयोध्या में जमीनों का भाव पता करने में व्यस्त थे.”

राजनेताओं से लेकर अडानी समूह ने खरीदा जमीन

अरुणाचल के डिप्टी सीएम के दोनों बेटे चौ कान सेंग मीन और आदित्य मीन, भाजपा के पूर्व सासंद बृज भूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह, यूपी एसटीएफ प्रमुख एडिशनल डीजीपी अमिताफ यश की मां गीता सिंह, यूपी गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता (IPS) की पत्नी डॉ. चेतना गुप्ता, यूपी शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अरविंद कुमार पांडे और उनकी पत्नी ममता, रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर महाबल प्रसाद के बेटे अंशुल, एडिशमल एसपी पलाश बंशल के पिता देशराज बंशल, अमेठी के एसपी अनूप कुमार सिंह से ससुरलानजन शैलेंद्र सिंह और मंजू सिंह, आदि नाम अयोध्या में जमीन के सौदे में शामिल हैं.

राजनेताओं के अलावा अडानी समूह से लेकर अभिनंद लोढ़ा हाउस (HOABL) कर्नाटक से लेकर बड़े खरीदारों की एक स्थिर धारा रही है, जिसने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में जमीनों का सौदा किया है.


Also Read-

Video: नीतीश कुमार ने छुए अधिकारी के पैर! तेजस्वी यादव ने तंज करते हुए बताया सबसे असहाय मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *