PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

Share this news :

Bail Buddhi Trending: बुधवार (10 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ‘बैल बुद्धि’ खूब ट्रेंड किया. इस ट्रेंड के साथ नाम जुड़ा था पीएम नरेंद्र मोदी का. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स पीएम मोदी के ऊल-जलूल बयानों की क्लिप्स शेयर कर रहे थे. ये ट्रेंड सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने शुरु किया. पार्टी ने कई ऐसे पोस्ट किए जिसमें पीएम मोदी कुछ भी बोलते हुए नजर आ रहे थे. इन्हीं बातों और बयानों को कांग्रेस ने ‘बैल बुद्धि’ हैशटैग के साथ शेयर किया. देखते ही देखते ये हैशटैग एक्स पर ट्रेंड करने लगा.

सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड बुधवार को पूरे दिन चला. लोगों ने अनोखे अंदाज में पीएम मोदी के बयानों को शेयर करते हुए ‘बैल बुद्धि’ के मायने बताए. इस हैशटैग के साथ एक्स पर कुल 51 हजार पोस्ट हुए.

सुप्रिया श्रीनेत ने समझाया बैल बुद्धि के मायने

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस बीच ‘बैल बुद्धि’ के मायने भी समझा दिया. उन्होंने पीएम मोदी के कुछ बयानों को साझा करते हुए लिखा कि ‘बैल बुद्धि’ होने के मायने होते हैं उटपटांग हरकतें और फिजूल की बातें करना. श्रीनेत ने आगे ‘बैल बुद्धि’ का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि खुद को आदमी नहीं भगवान का अवतार बताना, विज्ञान की ऐसी तैसी करके कहना बादल फाइटर प्लेन को रडार से बचा सकते हैं, नाले से गैस निकालकर उस पर चाय बनाने के तरीक़े बताना, ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को नकार कर कहना कि गर्मी नहीं बढ़ रही है, हमारी सहनशीलता कम हो रही है, क्लाइमेट चेंज को ताक पर रख कर कहना कि ठंड नहीं बढ़ रही, हम बुड्ढे हो रहे हैं और एक्स्ट्रा 2ab का फ़ालतू फार्मूला बतियाना ‘बैल बुद्धि’ होने के मायने होते हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता (Supriya Shrinate) ने आगे और भी ऐसे उदाहरण दिए. उन्होंने कहा कि बचपन में एक मगरमच्छ को तालाब से पकड़कर घर लाने की डींगें हांकना, रोज़गार के नाम पर पकौड़ा तलने की सलाह देना, 140 करोड़ लोगों के देश में 600 करोड़ मतदाता ढूँढ लेना, अलग अलग शताब्दियों में हुए गुरु नानक, संत कबीर और स्वामी विवेकानंद के एक साथ बैठ कर संवाद की बात करना, माइक्रोसॉफ़्ट के फाउंडर बिल गेट्स को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) पर ज्ञान देना, ईमेल और डिजिटल कैमरे के ईजाद होने से पहले ही उसका इस्तेमाल करना, फोटोग्राफ़िक नहीं बल्कि फ़ोटोजेनिक याददाश्त होने की डींगें हांकना भी बैल बुद्धि होने के मायने हैं.


Also Read-

मोदी 3.0 का एक महीना: 7 आतंकी हमले, 12 जवान शहीद, 9 नागरिकों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *