Mallikarjun Kharge and PM Modi

जवानों की शहादत से PM मोदी को नहीं पड़ता फर्क, कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

Share this news :

Congress on Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित सेना के चार जवान मंगलवार को शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार रात डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूस देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरु किया, जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरु हो गई. वहीं कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर मोदी सरकार को घेरा है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताई चिंता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सेना के 4 बहादुर जवानों की शहादत से बहुत व्यथित हूं. हम अपने बहादुरों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने भारत माता की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”

खड़ने ने कहा कि कायर आतंकवादियों द्वारा किए जा रहे हिंसा के इन कृत्यों के लिए कड़ी और स्पष्ट निंदा के कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं होंगे. साथ ही उन्होंने हमारी सुरक्षा रणनीति पर एक बार और विचार करने को कहा. खड़गे ने कहा कि पिछले 36 दिनों में जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से आतंकी हमले हुए हैं, उसे देखते हुए हमारी सुरक्षा रणनीति में सावधानीपूर्वक पुनर्गणना की जरूरत है.

मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष इस दौरान मोदी सरकार पर तंज कसना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ऐसे व्यवहार कर रही है मानो सब कुछ “सामान्य रूप से चल रहा है” और कुछ भी नहीं बदला है. उन्हें पता होना चाहिए कि जम्मू क्षेत्र तेजी से इन हमलों का खामियाजा भुगत रहा है. उन्होंने कहा कि हम झूठी शेखी बघारने, फर्जी आख्यानों और हाई-डेसीबल लीपापोती में शामिल होकर अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में नहीं डाल सकते. एक राष्ट्र के रूप में हमें सीमा पार आतंकवाद से सामूहिक रूप से लड़ना होगा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारी बहादुर सशस्त्र सेनाओं के साथ मजबूती से खड़ी है.


Also Read-

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, 4 जवान शहीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *