PM Modi in Ambani Wedding: भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद 13 जुलाई को आयोजित शुभ आशीर्वाद समारोह में कई बड़े नेता और दिग्गज शामिल हुए. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल थे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में शामिल हुए. पीएम मोदी की समारोह की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं.
वायरल हुई तस्वीरें
अंबानी के छोटे बेटे की शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में पीएम मोदी पहुंचे हुए थे. उनके पहुंचते ही नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने उन्हें बेटे-बहू से मिलवाया. इस दौरान अंबानी के बेटे-बहू ने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. पीएम मोदी ने उन्हें शादी का तोहफा भी दिया. पीएम मोदी की समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
लाख बुलाने पर भी नहीं गए राहुल गांधी
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी के समारोह में बॉलीवुड-हॉलीवुड से लेकर कई बड़े दिग्गज पहुंचे हुए थे. लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लाख बुलाने पर भी नहीं गए. सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी की समारोह की तस्वीरें और राहुल गांधी की आम जनता के बीच की तस्वीरें शेयर करने लगे और राहुल गांधी की तारीफ करने लगे. सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी को जहां जननेता की उपाधि दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी को धननेता कहके पुकार रहे हैं.
केवल जनता के बीच जाते हैं राहुल
विपक्ष के नेता राहुल गांधी कभी ऐसी बड़ी हस्तियों के बीच नहीं जाते. उनका ज्यादातर समय आम जनता के बीच बीतता है. हाल के कुछ दिनों में राहुल गांधी ने रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर मणिपुर और असम के पीड़ितों से मुलाकात की है. इसके पहले भी उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश के तमाम लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानियों को करीब जाना है.
Also Read-
एक ही दिन में बदले भाजपा विधायक के सुर, कहा- बयान का गलत मतलब निकाला गया