Mihir Shah

मिहिर शाह

Share this news :

Mumbai BMW Crash: मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में आरोपी मिहिर शाह को पुलिस ने 3 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. हादसे के बाद मिहिर शाह बोरिवली में अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया था. गर्लफ्रेंड के घर जाने के बाद उसने गर्लफ्रेंड के फोन से अपनी बहन को कॉल किया और फिर अपनी मां से भी बात की. इसके बाद आरोपी की मां और बहन उससे मिलने बोरिवली आईं. मां और बहन के साथ आरोपी बोरिवली से शाहपुर के लिए रवाना हो गया. शाहपुर में सब लोग 1 दिन रुके. वहां सभी शाम तक साथ रहे, इसके बाद मिहिर विरार चला गया और उसकी मां और बहन वापस घर लौट आईं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिहिर इस दौरान अपने दोस्त का फोन इस्तेमाल कर रहा था. वह बीच बीच में फोन को स्वीच ऑफ कर दे रहा था. पुलिस ने उसके दोस्त का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा रखा था. मंगलवार को जब मिहिर ने फोन चालू किया, पुलिस ने उसका लोकेशन ट्रेस कर लिया. पुलिस ने तुरंत विरार फाटा स्थित रिजॉर्ट पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

मां और बहन से पुलिस ने पूछताछ किया

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिहिर शाह रविवार सुबह से पुलिस से बचता हुआ भाग रहा था, लेकिन मुंबई के पास विरार से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि मिहिर की गिरफ्तारी के पहले उसकी मां और बहन को ठाणे जिले के शाहपुर से पुछताछ के लिए मुंबई लाया गया था और उन्हें थाने में बैठाकर रखा गया था.

पुलिस ने यह भी बताया कि मिहिर शाह को भागने में उसके पिता राजेश शाह का भी हाथ था. हादसे के बाद बीएमडब्ल्यब कार को ले जाने की योजना राजेश शाह ने ही बनाई थी. पुलिस ने राजेश शाह को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया. हालांकि सोमवार को कोर्स ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें रिहा कर दिया. वहीं मिहिर शाह के ड्राइवर राजर्षि बिदावत की पुलिस हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ा दी गई.

कब हुई दुर्घटना?

रविवार को मंबई के वर्ली में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटर सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार सवाल महिला को 1.5 किमी तक घसीटता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे में महिला का पति घायल हुआ है. स्कूटी को टक्कर मारने वाली बीएमडब्ल्यू कार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उप नेता राजेश शाह का 24 साल का बेटा मिहिर शाह चला रहा था.


उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 18 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *