Nawada News

Nawada News

Share this news :

Nawada News: बिहार के नवादा जिले में जमीनी विवाद को लकर दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी. जिसमें कुल 80 घर जलकर खाक हो गए. घटना में किसी के मौत की खबर नहीं है. पुलिस ने मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस घटना से राजनीति गरमा गई है. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना की तुलना जंगलराज से की है.

क्या बोले राहुल गांधी? (Nawada News)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “नवादा (Nawada News) में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है. अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए.”

बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं – भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं. और प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मोहर है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर, और पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए.

तेजस्वी ने की महा दानवराज से तुलना

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना (Nawada News) की तुलना दानवराज और महाराक्षसराज से की है. अपने एक्स पोस्ट में तेजस्वी यादव ने कहा, “महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज… नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.”

एक अन्य पोस्ट में तेजस्वी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, बिहार में आपकी डबल इंजन पॉवर्ड सरकार में दलितों के घर जला दिए गए है. यह भारत देश की ही घटना है. कृपया इस मंगलराज पर दो शब्द तो कह दिजीए कि यह सब प्रभु की मर्जी से हो रहा है इसपर NDA के बड़बोले शक्तिशाली नेताओं का कोई वश नहीं है.

तेजस्वी ने आगे कहा कि यह भी बता दिजीए कि बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री ने महीनों से बोलना बंद कर रखा है. वो ना मीडिया से बात करते है और ना ही पब्लिक से? वो जो भी बोलते है वो अधिकारियों का ही लिखा हुआ बोलते है क्योंकि जब वह स्वयं का बोलते है तो कहीं से कहीं और कुछ से कुछ बोलने लग जाते है शायद इसलिए ही यह पाबंदी लगायी गयी है. NDA को बिहार की नहीं बल्कि अपराधियों की चिंता है.


Also Read-

10 साल में जम्मू-कश्मीर में नहीं सुधरे हालात, बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *