Tejashwi Yadav on Inflation: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार (8 जुलाई) को डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने देश में खाद्य पदार्थों की लगातार बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रायोजित महंगाई से ना तो किसानों को फायदा होता है और ना ही आम आदमी को. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बिचौलियों को फायदा पहुँचाने के लिए खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि की गयी है.
क्या बोले तेजस्वी यादव
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर तेजस्वी यादव ने कहा, “हम आपसे एक सवाल पूछते है. कोई एक सब्जी का नाम बताए जो 45 रुपए किलो से कम हो? आलू, प्याज, टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च, गोभी, अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, बैंगन, लौकी, धनिया, लहसुन इत्यादि के भाव आसमान छू रहे है.”
आरजेडी नेता ने कहा कि सब्जियों और खाद्य पदार्थों जैसे दाल,चावल, नमक,तेल,घी इत्यादि की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी की रसोई का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है. गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है. लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो गई है.
‘किस बात की डबल इंजन सरकार’
तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में आलू ही 45-50 ₹ किलो बिक रहा है. सरकार के कर्ता-धर्ता महंगाई पर बोलने के लिए तैयार ही नहीं है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जनता महंगाई की चक्की में पीस रही है फिर किस बात की डबल इंजन सरकार? राजद नेता ने कहा कि सरकार प्रायोजित इस महंगाई से ना तो किसानों को फायदा होता है और ना ही आम आदमी को. सरकार द्वारा बिचौलियों को फायदा पहुँचाने के लिए खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि की गयी है.
Also Read-
BMW दुर्घटना के पहले मर्सिडीज में निकला शिवसेना नेता का बेटा, CCTV फुटेज आई सामने