Rahul Gandhi

"हमारी गारंटी हिंदुस्तान की आवाज है", मुंबई में बोले Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi: शनिवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के बाद रविवार (17 मार्च) को इंडिया गठबंधन ने रैली निकाली. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा निकाली. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान मोहब्बत का देश है, लेकिन इसमें नफरत फैल रही है. उन्होंने कहा कि इस नफरत का कारण अन्याय है, जो देश में जनता के साथ रोज हो रहा है.

साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को भी जमकर घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि देश में चंद अरबपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ हो जाता है, लेकिन किसानों का एक रुपया माफ नहीं होता. जब हमारी सरकार ने किसान कर्ज माफी की बात की तो BJP ने कहा- किसान आलसी हो जाएगा. मनरेगा लाए तो कहा कि मजदूरों की आदत बिगड़ जाएगी. लेकिन जब वे चंद उद्योगपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ करते हैं तो क्या उनकी आदत नहीं बिगड़ती?

किसानों के साथ हो रहा अन्याय

राहुल गांधी ने कहा, “आज एक तरफ कुछ लोगों के पास देश का पूरा धन है. वहीं दूसरी ओर युवा, किसान, मजदूर के साथ अन्याय हो रहा है. मुझे गुजरात के छोटे व्यापारियों ने बताया कि GST और नोटबंदी से उन्हें बहुत नुकसान हुआ है. उन्हें अपने साथ हो रहे अन्याय का पता था, लेकिन किसानों के साथ हो रहे अन्याय के बारे में जानकारी नहीं थी. जब तक आप अपने साथ ही अपने भाईयों पर हो रहे अन्याय के बारे में नहीं समझेंगे, तब तक कोई आंदोलन शुरू नहीं हो सकता.”

‘हमारी गारंटी हिंदुस्तान की आवाज है’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में लाखों लोग चले. यात्रा की ताकत मैं नहीं बल्कि वो लोग थे, जो मेरे साथ चले. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में दो विचारधाराओं की लड़ाई है, जिसमें हमें एकजुट होकर लड़ना है. हिंदुस्तान को केवल एक व्यक्ति के निर्णय पर नहीं बल्कि सभी को सुनकर, उनके फैसले से चलाया जा सकता है. हमारी गारंटी हिंदुस्तान की आवाज है, जिसे हमने आम जनता से पूछकर और उन्हें सुनकर बनाया है. BJP ये काम कभी नहीं कर सकती, क्योंकि वहां सबकुछ ऊपर से आता है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि BJP ने भले ही मीडिया पर कब्जा कर लिया है, लेकिन हमारे होते हुए ये संविधान को खत्म नहीं कर पाएंगे, क्योंकि हिंदुस्तान और सच्चाई हमारे साथ है.


Also Read:

इस दिन जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र, जयराम रमेश ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *