Rahul Gandhi: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी यूपी में चल रही है. यात्रा को दौरान जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक के मुद्दे को भी उठाया.
यूपी में पेपर लीक पर बोले राहुल गांधी
बता दें कि यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही है. जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. पर हर रोज परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो जा रहे हैं. यूपी में छात्र इसे लेकर बेहद परेशान हैं और दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं.
युवाओं के इसी मुद्दे को राहुल गांधी ने मंच से उठाया. उन्होंने कहा कि युवाओं ने बताया कि हमने लाखों रुपए लगाकर पढ़ाई की, ताकि हमें नौकरी मिल सके. हम कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन परीक्षा के दिन पेपर हमें मोबाइल पर दिखता है. फिर पता चलता है कि पेपर लीक हो गया है. उन्होंने कहा कि BJP सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है.
पीएम मोदी नफरत फैलाते हैं
इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि PM मोदी को देश के बजट की कोई समझ नहीं है, उन्हें नहीं मालूम कि बजट कैसे बनता है. PM मोदी सिर्फ भाषण देना और नफरत फैलाना जानते हैं. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार में आम जनता का ध्यान भटकाकर उनकी जेब से पैसा निकाला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि देश के 73 प्रतिशत लोग जो कहते हैं वो नहीं होता है, बल्कि वो होता है जो अडानी और पीएम मोदी कहते हैं. मोदी सरकार को इससे मतलब नहीं है कि देश के के 73% लोग क्या चाहते हैं.
वाराणसी में पुलिसवालों ने रखे फोन
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने साथ हुई एक घटना भी बताई. उन्होंने कहा कि मैं शिव जी को मानता हूं. जब मैं वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर गया तो वहां पर पुलिसवालों ने सारे मोबाइल फोन रख लिए, क्योंकि BJP नहीं चाहती कि राहुल गांधी की फोटो शिव मंदिर के अंदर दिखे. उन्होंने कहा कि आज जो भाषण दे रहा हूं, वो भी टीवी पर नहीं दिखेगा.
राम मंदिर कार्यक्रम में नहीं दिखा मजदूर
राहुल गांधी ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सारे बड़े लोग दिखे, पर इसमें एक भी किसान, गरीब और मजदूर नहीं था. यहां तक की देश की राष्ट्रपति जो आदिवासी हैं, वो भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं दिखीं.
Also Read-
“डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार”, राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर कसा तंज
मोदी सरकार ने दिया 4 फसलों पर MSP का प्रस्ताव, किसानों ने कहा- 2 दिन करेंगे विचार