Congress in Action

Congress in Action

Share this news :

Parliament Session: संसद सत्र जारी है. आज यानी मंगलवार (2 जुलाई) को इस सत्र का सातवां दिन है. आज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. पीएम मोदी आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कल के आक्रामक भाषण का जवाब भी दे सकते हैं. ऐसे में आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं.

क्या हुआ सोमवार को?

गौरतलब है कि सोमवार को राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार को कई अहम मुद्दों पर जमकर घेरा. नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने कल अपना पहला भाषण दिया था. इस भाषण के दौरान राहुल गांधी ने अग्निवीर, मणिपुर, नीट और किसान जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी और केंद्र सरकार से जवाब मांगा. राहुल गांधी ने इस दौरान नीट पेपर लीक के मुद्दे पर चर्चा की भी मांग की. राहुल गांधी का भाषण इतना आक्रामक था कि गृह मंत्री अमित शाह स्पीकर ओम बिरला से शिकायत करने लगे. हालांकि इसके बावजूद भी राहुल गांधी ने अपना मत रखा और सत्ता पक्ष की बोलती बंद कर दी.

हिंदू धर्म को लेकर कही ये बात

कांग्रेस नेता ने सोमवार को सदन (Parliament Session) में बोलते हुए हिंदू धर्म पर भी टिप्पणी की थी. उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग हिंसा की बात करते हैं, वो हिंदू नहीं हैं. क्योंकि हिंदू धर्म में हिंसा नहीं अहिंसा सिखायी जाती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का ठेका बीजेपी और आरएसएस का नहीं है. पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है. राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने सदन में खूब हंगामा भी किया.

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और अभय मुद्रा का जिक्र किया. साथ ही कई अन्य धर्म गुरुओं की भी तस्वीर दिखाई और कहा कि सभी धर्म हमें यह सिखाते हैं कि डरो मत- डराओ मत.


Also Read-

सदन में क्यों राहुल गांधी ने दिखाई भगवान शिव की तस्वीर, जानें इसका खास महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *