Table of Contents
PM Modi: महामानव यानी की नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सही जगह पकड़ ली है. दरअसल, लोकसभा चुनाव को दौरान PM Modi गाना गाते फिर रहे थे कि मैं नॉन बायोलॉजिकल हूं. ईश्वर का दूत हूं. लेकिन अब वह कह रहे हैं कि मैं भी मनुष्य हूं. कोई देवता नहीं.
PM Modi ये सब इस लिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव पास आ गए. जैसे ही देश में चुनाव आते है. वैसे ही जनता को लुभाने के लिए वह नए नए बयान देने लगते हैं. कभी PM मोदी कहते हैं कि मैं मैं नॉन बायोलॉजिकल हूं. ईश्वर का दूत हू. तो कभी कहते हैं कि मैं भी मनुष्य हूं कोई देवता नहीं, गलतियां मुझसे भी होती हैं.
PM Modi ने खुद को बताया था ईश्वर दूत
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान PM Modi ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा जैविक रूप से नहीं हुआ है. PM Modi कहा था कि पहले जब तक मां जिंदा थी मुझे लगता था की शायद जैविक रूप से मुझे जन्म दिया गया है. मां के जाने के बाद सारे अनुभव को मैं जोड़ कर देखता हूँ तो मैं कन्विंस हो चूका हूं. मैं कन्विंस हो चुका हूं की परमात्मा ने मुझे भेजा है.
उन्होंने यह भी कहा था कि मैं कुछ नहीं हूं, एक यंत्र हूं जो ईश्वर मेरे रूप में मुझसे लेना तय करता है और इसलिए मैं जब भी कुछ करता हूं तो मैं मानता हूं शायद ईश्वर मुझसे करवाना चाहता है. वहीं, अब दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 जब हैं तो वह कह रहे हैं कि मैं भी मनुष्य हूं. कोई देवता नहीं.
PM मोदी के इस बयान के अटकलें लगाई जा रही है कि भाजपा दिल्ली का चुनाव हार रही है तभी प्रधानमंत्री ऐसा बयान दे रहे हैं. नहीं तो खुद को नॉन बायोलॉजिकल बताने वाले PM Modi, अब अपने आप को मनुष्य क्यों कहेंगे. बता दें कि चुनाव आयोग के दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मोदी सरकार और भाजपा की खूब किरकिरी हुई है. जनता ने भी माना है कि भाजपा देश का विकास नहीं चाहती है. वह देश का माहौल बिगाड़ रही है.
अमित शाह के बयान से नाराज है दिल्ली की जनता
गृहमंत्री अमित शाह ने जब संसद में बाबा साहब अंबेडकर पर विवादित बयान दिया था. तब दिल्ली के साथ उनके बयान पर विरोध प्रदर्शन हुआ था. कांग्रेस ने भी भाजपा नेता अमित शाह के बयान का विरोध किया था और उनसे गृह मंत्री पद से इस्तीफा भी मांगा था.
उन्होंने कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है.. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. अमित शाह के इस बयान का असर भी दिल्ली चुनाव में देखने को मिल रहा है. एक तरफ यहां अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की पोल दिल्ली की जनता खुल गई है, तो दूसरी तरफ मोदी सरकार की असल हकीकत भी दिल्ली की जनता जान चुकी है.
Also Read
सोनाक्षी- तैमूर के बाद अब केजरीवाल पर विवादित बोल बोल गए कुमार विश्वास
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा