PM Modi Caste: सुपर अपरकास्ट से हैं पीएम मोदी, कांग्रेस ने किया खुलासा

PM Modi Caste: सुपर अपरकास्ट से हैं पीएम मोदी, कांग्रेस ने किया खुलासा

Share this news :

शुक्रवार को कांग्रेस ने पीएम मोदी के ओबीसी जाति (PM Modi Caste) से होने वाले झूठ पर जमकर हमला किया. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई खुलासे किए. उन्होंने सबूत दिखाए जिसमें पीएम मोदी की जाति को बीजेपी द्वारा औबीसी बनाया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी बार-बार झूठ फैलाती है.

पीएम मोदी के जाति का दिया सबूत

शक्ति सिंह ने सबसे पहले 1999 का गर्वमेंट गैजेट नोटिफिकेशन का एक पन्ना दिखाया, जिसमें लिखा था कि अब ओबीसी जाति की सूची में घांची मुस्लिम के साथ तेली और मोड घांची को जोड़ा जा रहा है.

इसके बाद कांग्रेस नेता ने 1 जनवरी, 2002 का गुजरात सरकार का एक नोटिफिकेशन पत्रकारों को दिखाया, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने बताया कि इसमें लिखा है कि हम ओबीसी जातियों में कुछ और जातियों को जोड़ रहे हैं, जिसमें घांची मुस्लिम, तेली, तेली-साहू, तेली- राथौड़ शामिल हैं.

कांग्रेस नेता ने आगे सवाल किया कि अगर 1999 में ये जातियां ओबीसी सूची में जोड़ी गई थीं, तो गुजरात के मुख्यमंत्री ने 1 जनवरी, 2002 को ये सूचना क्यों जारी किया.

‘सुपर अपरकास्ट से आते हैं पीएम मोदी’

शक्ति सिंह ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi Caste) ने प्रधानमंत्री बनने से पहले कभी नहीं कहा कि वो पिछड़ी जाति से हैं या घांची हैं. आगे उन्होंने कहा, “गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद मुंबई में मोदी समाज की बैठक में कहा गया कि हमारी सुपर अपरकास्ट मोदी से पहली बार मुख्यमंत्री बना है. इसे लेकर मैगजीन में बाकायदा विज्ञापन दिए गए, जिन्हें मोदी जी ने कभी नहीं नकारा. इसलिए PM मोदी न घांची हैं, न तेली हैं और न ही पिछड़ी जाति से हैं.”

Also Read-

Bihar Politics: बिहार विधानसभा में ‘खेला’ होना तय! कांग्रेस के संपर्क में JDU के नौ विधायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *