Priyanka Gandhi Message: इंडिया गठबंधन ने इस लोकसभा चुनाव में वैसे तो देश के अधिकांश राज्यों में जीत का परचम लहराया है. लेकिन यूपी में विपक्षी गठबंधन ने भाजपा के किले को फतह करने का काम किया है. इंडिया गठबंधन ने सिर्फ उत्तर प्रदेश में 43 सीटों पर अपना परचम लहराया है. जिससे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी काफी गदगद हैं.
चुनावी नतीजों के बाद प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम एक संदेश जारी है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में प्रियंका ने कहा, ”यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम. मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखाई. आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुक़दमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नज़रबंद किया गया मगर आप डरे नहीं. कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे. “
मुझे गर्व है: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा है, “मुझे गर्व है आप पर और यूपी की जागरूक जनता पर, जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया. आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है- कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की क़ीमत भारी होती है. चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है.”
मालूम हो कि इस बार सपा ने यूपी में 62 सीटों और कांग्रेस ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. जिनमें सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस ने 17 में से छह पर जीत पर परचम लहराया. जिनमें कांग्रेस ने गांधी परिवार का गढ़ कहा जाने वाला अमेठी और रायबरेली भी जीता है. जहां चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने अपना डेरा जमा दिया था.