Bahraich Violence

Bahraich Violence

Share this news :

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुरु हुई सांप्रदायिक हिंसा में 1 युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया कर लिया है. लेकिन हिंसा अभी थमने का नाम नहीं ले रही है. महसी इलाके में आधा दर्जन घरों में आगजनी की गई है. भीड़ ने दुकानों और गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद इलाके में इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है.

प्रियंका गांधी ने जताई चिंता

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मामले पर चिंता जताई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर प्रियंका गांधी ने कहा, “बहराइच उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें.”

सपा ने लगाए गंभीर आरोप (Bahraich Violence)

वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा नेता बीरेंद्र सिंह ने इस पूरी हिंसा (Bahraich Violence) के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है. इस घटना के माध्यम से आने वाले उपचुनाव में लाफ लेगी सरकार. बटोगे तो कटोगे जैसे नारों को बुलंद करेगी. बहराइच की घटना को लेकर भ्रमित करेगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार का दावा था कि हमारे कार्यकाल में दंगे नहीं होते लेकिन यह क्या हो रहा है.


Also Read-

गौरी लंकेश के हत्यारों का फूल माला के साथ स्वागत क्यों?

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *