Priyanka Gandhi in Wayanad

Priyanka Gandhi in Wayanad

Share this news :

Priyanka Gandhi on New Social Media Policy: यूपी की योगी सरकार नई सोशल मीडिया पॉलिसी लेकर आयी है, जिसके बाद खूब सियासत गरमायी है. हर जगह इसकी चर्चा हो रही है.  दरअसल इस नई पॉलिसी में किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को पोस्ट करने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. वहीं अगर आप योगी सरकार की नीतियों की तारीफ करते हैं तो आप सोशल मीडिया से लाखों रुपए कमा सकते हैं. विपक्ष इस पॉलिसी को लेकर विरोध जता रहा है. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार की इस नई सोशल मीडिया पॉलिसी को लेकर सवाल उठाया है.

क्या बोलीं प्रियंका गांधी? (Priyanka Gandhi)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे, तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे…उप्र सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी में न्याय मांग रही महिलाओं की आवाजें किस श्रेणी में आएँगी? 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे? भाजपा नेताओं-विधायकों द्वारा भाजपा सरकार की पोल-पट्टी खोलना किस श्रेणी में आएगा?

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि ‘तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात’ नीति सच को दबाने का एक और तरीका है। क्या भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कुचलने से ज्यादा कुछ सोच ही नहीं सकती?

क्या है योगी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी?

योगी सरकार की नई डिजिटल नीति के ड्राफ्ट में फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड किए जाने पर संबंधित एजेंसी/फर्म के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. किसी भी परिस्थिति में सामग्री अभद्र, अश्लील और राष्ट्र विरोधी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा अगर आप सोशल मीडिया पर योगी सरकार की नीतियों के बारे में बताते हैें, तो सरकार ‘फेसबुक’, ‘एक्स’, ‘इंस्टाग्राम’ और ‘यूट्यूब’ जैसे विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर इनके अकाउंट धारकों और प्रभावशाली व्यक्तियों को उनके ‘फॉलोअर्स’ और ‘सब्सक्राइबर्स’ के आधार पर प्रति माह आठ लाख रुपये तक का भुगतान करेगी. 

अखिलेश ने भी कसा तंज

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “हम बाँट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने जेल तुम्हारा घर है, अगर हुए बेगाने! यही है उप्र की भाजपा सरकार की नयी सोशल मीडिया पॉलिसी का सच। ये तरफ़दारी के लिए दी जाने वाली भाजपाई घूस है.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा अपनी करतूतों पर परदा डालने के लिए सरकार के चरणों में पड़े रहनेवाले, नये ज़माने के चारण पैदा करना चाह रही है. भाजपा भ्रष्टाचार की थाली में झूठ परोस रही है. जनता के टैक्स के पैसे से आत्म प्रचार एक नये तरीके का भ्रष्टाचार है.


Also Read-

भाजपा सरकार में ‘न्याय की उम्मीद’ करना भी गुनाह है, फर्रुखाबाद की घटना पर बोले राहुल गांधी

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *