Table of Contents
Rahul Gandhi Donates for Wayanad: वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए नेता विपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर आगे आए हैं. राहुल गांधी ने अपने एक महीने का पूरा वेतन वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए दान कर दिया है. साथ ही उन्होंने देश के लोगों को वायनाड की मदद करने के लिए आगे आने की गुजारिश की है. बता दें कि हाल ही में केरल के वायनाड में भीषण तबाही आयी थी. जिसमें सैंकड़ों लोगों के घर तबाह हुए और सैंकड़ों जानें गई थीं.
वायनाड के लिए Rahul Gandhi ने किया वेतन दान
राहुल गांधी ने वायनाड की मदद के लिए अपना एक महीने का वेतन वायनाड राहत कोष में दान किया है. एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने इसकी जानकारी दी. बुधवार (4 सितंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड में हमारे भाइयों और बहनों को एक विनाशकारी त्रासदी का सामना करना पड़ा है और उन्हें उस अकल्पनीय नुकसान से उबरने के लिए हमारे समर्थन की आवश्यकता है.
ऐसे करें वायनाड के लिए दान
नेता विपक्ष (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि मैंने प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए अपने पूरे महीने का वेतन दान कर दिया है. मैं ईमानदारी से सभी साथी भारतीयों से आग्रह करता हूं कि वे जो कुछ भी कर सकते हैं उसमें योगदान दें. हर छोटे से बदलाव से फर्क पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वायनाड हमारे देश का एक खूबसूरत हिस्सा है और हम मिलकर यहां के उन लोगों के जीवन को फिर से बनाने में मदद कर सकते हैं जिन्होंने बहुत कुछ खो दिया है. आप ‘स्टैंड विद वायनाड’ – INC ऐप के जरिए सुरक्षित रूप से INCKerala फंड में योगदान कर सकते हैं.
Also Read-
‘अब सरकार विपक्ष चला रहा है’, राहुल गांधी के इस बयान के क्या हैं मायने
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा