Rahul Gandhi Showed Lord Shiva Photo : सोमवार 1 (जुलाई) को 18वीं लोकसभा सदन का छठा दिन था. सदन में बोलते हुए नेता प्रति पक्ष राहुल गांधी ने आज भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और कहा कि हिंदू धर्म में हिंसा नहीं बल्कि अहिंसा सिखाई जाती है. इस दौरान उन्होंने कई धर्म गुरुओं की भी तस्वीर दिखाई और कहा कि सभी धर्मों से हमें यह सीख मिलती है कि डरो मत- डराओ मत.
क्या है भगवान शिव की तस्वीर का महत्व?
राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव की ध्यान में बैठे हुए तस्वीर (Rahul Gandhi Showed Lord Shiva Photo) दिखाई. इस तस्वीर में भगवान शिव के गले में सर्प लिपटा हुआ है और उनके हाथ में डमरू और त्रिशूल है. राहुल गांधी ने कहा कि भगवान शिव के बाएं हाथ में त्रिशूल है, जो अहिंसा का प्रतीक है. अगर दाएं हाथ में त्रिशूल होता, तो यह हिंसा का प्रतीक होता. उन्होंने आगे कहा कि सत्य, साहस और अहिंसा ही हमारा प्रतीक है.
भगवान बुद्ध की ‘अभय मुद्रा’ का किया जिक्र
कांग्रेस नेता ने इस दौरान भगवान बुद्ध की ‘अभय मुद्रा’ का भी जिक्र किया और कहा कि इस मुद्रा से सीख मिलती है कि डरो मत-डराओ मत. बता दें कि अभय शब्द का मतलब निर्भयता होता है. अभय मुद्रा सुरक्षा, शांति और भय को दूर करने का प्रतीक है. इस मुद्रा में भगवान बुद्ध दाहिने हाथ को कंधे तक उठाकर आशीर्वाद देते हुए दिखाई देते हैं और दूसरे हाथ को मोड़कर उंगलियों को सीधा जोड़कर बैठे हुए हैं.
Also Read-