Table of Contents
Rahul Gandhi in Maharashtra: लोकसभा ने नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को महाराष्ट्र दौरे पर हैं. महाराष्ट्र के सांगली में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि यहां कुछ दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति टूट गई. नरेंद्र मोदी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है. उन्हें सिर्फ शिवाजी महाराज से नहीं, महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए.
शिवाजी की मूर्ति बनने में भ्रष्टाचार हुआ (Rahul Gandhi in Maharashtra)
राहुल गांधी ने कहा, “यहां कुछ दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति टूट गई. इसके बाद नरेंद्र मोदी जी ने कहा- ‘मैं शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं.’ माफी मांगने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं. इस मूर्ति का कान्ट्रैक्ट RSS के किसी व्यक्ति को दिया गया हो. शायद प्रधानमंत्री कह रहे हों कि मुझे इसका कान्ट्रैक्ट मेरिट पर देना चाहिए था. मूर्ति के बनने में भ्रष्टाचार हुआ हो.. शायद प्रधानमंत्री इसके लिए माफी मांग रहे हैं. “
उन्होंने आगे कहा कि आपने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाई, लेकिन ये ध्यान नहीं दिया कि वो खड़ी रहे. नरेंद्र मोदी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है. उन्हें सिर्फ शिवाजी महाराज से नहीं, महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi in Maharashtra) ने कहा कि महाराष्ट्र एक प्रगतिशील प्रदेश है. यहां अलग-अलग लोगों ने काम किया और जनता को एकसाथ लेकर चले. उन सभी ने महाराष्ट्र को रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, फुले जी समेत कई लोगों ने महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश को जीने का तरीका दिया, प्रगति और प्रेरणा दी.”
नेता विपक्ष ने कहा कि हम यहां डॉ. पतंगराव कदम जी की याद में आए हैं. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस, महाराष्ट्र और देश को दे दी. कदम जी ने शिक्षा और विकास से जुड़े काम किए, साथ ही पूरी जिंदगी कांग्रेस के साथ खड़े रहे. जब इंदिरा गांधी जी चुनाव हारी थीं, तब भी कदम जी उनके साथ खड़े थे.
महाराष्ट्र के डीएनए में कांग्रेस की विचारधारा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Maharashtra) ने आगे कहा, “आज मैंने खरगे जी से कहा कि जब मैं आपके साथ कर्नाटक, महाराष्ट्र आता हूं, तब आप खुश हो जाते हैं. उन्होंने कहा- महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा बहुत गहरी है। इसलिए जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे काफी खुशी होती है. यही बात मेरे साथ भी है, क्योंकि आप लोगों के DNA में कांग्रेस की विचारधारा है.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले, इसमें लाखों लोग हमारे साथ थे. हमारा एक ही लक्ष्य था ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलनी है. क्योंकि हमें नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहिए। हमें मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहिए.
Also Read-
राहुल गांधी के कहने पर अग्निपथ स्कीम में हो रहा बदलाव
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा