Supriya Shrinate Attack On Amit Shah And Modi Govt : कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं, मणिपुर के हातात समेत अन्य कई राज्यों में चल रहे मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा “जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं .पंजाब में हालात तनावपूर्ण है. गुजरात के बन्दगाहों पर ड्रग्स की खेप पर खेप उतर रही है. गुजरात के बन्दगाहों पर ड्रग्स की खेप पर खेप उतर रही है. लद्दाख में लोग आक्रोशित हैं.”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, बॉर्डर तो छोड़िये, आंतरिक सुरक्षा ही डावांडोल है और गृहमंत्री नदारद हैं. कश्मीर में आपकी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, पंजाब-मणिपुर-लद्दाख ने आपको नकार दिया है. इसलिए आपने सबको अपने हाल पर छोड़ दिया है? उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में एक के बाद आतंकी घटनाएं सामने आई है. रविवार को रायसी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आंतकियों ने हमला कर दिया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए, इसके बाद आंतकियों ने मंगवार और बुधवार को कठुआ और डोडा इलाके में हमला किया.
CM एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर हुआ था हमला
वहीं मणिपुर में एक साल से शांति की राह देख रहा है. वहां इतनी हिंसा हुई. महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया. इतना ही नहीं हाल में ही बीते 10 जून को उग्रवादियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर कांगपोकपी जिले में घात लगाकर हमला कर दिया. पिछले साल मई से राज्य में जारी जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं, लेकिन अब पीएम मोदी के बार भी राज्य के दौरे पर नहीं गए हैं.
बता दें कि, इस साल मार्च के महिनें में लद्दाख में भी सरकार को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था.समाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने 5 मार्च को लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और वहां छठवीं अनुसूची लागू करने की मांग को लेकर अनशन किया था.