Viral Video

Viral Video

Share this news :

Viral Video: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को सियाचिन में देश की रक्षा के दौरान जान गंवाने वाले कैप्‍टन अंशुमन सिंह की पत्‍नी स्‍मृति सिंह और मां को कीर्ति चक्र प्रदान किया. खुद शहीद की पत्नी स्मृति सिंह और शहीद की मां ने कीर्ति चक्र सम्मान राष्ट्रपति से लिया. जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल तस्वीरों में स्मृति गमजदा नजर आ रहीं हैं. उनकी आंखें डबडबाई साफ दिख रहीं हैं. उन्हें देख ऐसा लग रहा है जैसे उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सम्मान समारोह का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह नम आंखों से अपने वीर पति के उस किस्से को सुन रही हैं, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जा रहा था.

भावुक हुए लोग

सफेद रंग की साड़ी पहनकर आई स्मृति को देख लोग सोशल मीडिया पर भावुक हुए जा रहे हैं. वीडियो में स्मृति के चेहरे पर दुख, दर्द और पीड़ा साफ तौर पर देखा जा सकता है. स्मृति को देख ऐसा लग रहा है कि मानों अभी वे अपने पति को लेकर आई मनहूस खबर को सुनने के बाद सदमें से निकल ही नहीं पाई है.

सियाचिन में शहीद हुए थे अंशुमान

बता दें कि कैप्‍टन अंशुमन सिंह सियाचिन में आग के दौरान अपने साथी जवानों की सहायत करने के दौरान शहीद हो गए थे. अंशुमन और उनकी वाइफ स्‍मृति की लव स्‍टोरी भी कम दिलचस्‍प नहीं है. स्‍मृति ने बताया कि यह लव एट फर्स्‍ट साइट था. दोनों एक दूसरे को पहली नजर में देखते ही पसंद करने लगे थे.

स्मृति अपने शहीद पति के एक बारे में बताते हुए कहती हैं, “वो बहुत काबिल थे. वो मुझसे कहा करते थे कि मैं अपने सीने में पीतल लेकर मरूंगा. मैं कोई साधारण मौत नहीं मरूंगा.” अपनी प्रेम कहानी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हम दोनों ने एक ही कॉलेज से इंजीनियरिंग की. हम अपने कॉलेज के पहले ही दिन एक दूसरे से मिले थे. लेकिन यह पहली नजर का प्यार था. फिर हम लोगों का आठ साल तक लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप रहा और फिर हमने सोचा कि अब हमें शादी कर लेनी चाहिए. जिसके बाद हमने शादी कर ली.

Also Read: NEET Paper Leak: मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- कोई पेपर लीक नहीं हुआ, भड़के खड़गे, कहा- यह सफेद झूठ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *