Budget 2024

Budget 2024

Share this news :

Budget 2024: केंद्र की मोदी सरकार ने आज (23 जुलाई) अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट (Budget 2024) पेश किया. बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया है. यह बजट मोदी 3.0 का कम और कांग्रेस का घोषणापत्र ज्यादा है. कुछ ऐसा ही दावा पार्टी के नेता कर रहे हैं. वहीं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल ने इस बजट (Budget 2024) को कुर्सी बचाओ बजट बताया है.

“कुर्सी बचाओ” वाला बजट

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘कुर्सी बचाओ बजट. सहयोगियों को खुश करना: अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे. मित्रों को खुश करना: एए (संभवत: अडाणी-अंबानी) को लाभ लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं. कॉपी और पेस्ट: कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले बजट.’

दो विशेष राजनीतिक दलों का बजट

वहीं, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भी कुछ ऐसा ही कहा. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “वित्त मंत्री का ये बजट (Budget 2024) बहुत ही निराशजनक था, क्योंकि ये पूरा बजट सरकार की कमजोरी और अस्थिरता का उदाहरण था. पूरा बजट मानों दो प्रदेशों को और दो विशेष राजनीतिक दल को तवज्जो दे रहा था क्योंकि सरकार को कहीं ना कहीं अपनी कुर्सी बचानी है तो सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए ये पूरा बजट का सत्र बुलाया गया है. यहां पर मध्यम वर्ग, किसानों और बेरोजगार को ना कुछ मिला है.”

उन्होंने आगे कहा, “मोदी जी का budget 2024-25 सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी कुर्सी बचाने के लिये बनायी गई है. हां अर करीबी करोड़पति दोस्त को और अमीर कर सके तो उनके फ़ायदे के लिए कुछ नया सुनने को मिला. बाक़ी पूरे देश को वही पुराने बातें दुबारा सुनना पड़ा. अत्यंत ही निराशाजनक लेकिन अपेक्षित.”

बजट देश की जनता को भ्रमित करने वाला

बजट 2024 (Budget 2024) को लेकर कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “यह बजट देश की जनता को भ्रमित करने वाला है. इसमें महंगाई, रोजगार, स्वास्थ्य या शिक्षा की कोई बात ही नहीं है. इस बजट में उत्तर प्रदेश या वाराणसी के लिए कुछ नहीं है. जब प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ नहीं दे पा रहे हैं तो यह पूरा बजट ही निरर्थक है. इसमें आम जनता के हित के लिए कुछ भी नहीं.”


Also Read-

Budget 2024: मोदी सरकार का बजट कांग्रेस के मेनिफेस्टो की नकल

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *