KC Venugopal

KC Venugopal

Share this news :

KC Venugopal Fake News: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल को लेकर सोशल मीडिया पर एक भ्रामक खबर फैलाई जा रही थी. जिसे लेकर कांग्रेस ने सख्त कदम उठाए हैं. पार्टी ने वेणुगोपाल की छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए फर्जी पोस्ट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. साथ ही कहा है कि फर्जी खबरें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों को परिणाम भुगतने होंगे.

फर्जी खबर फैला रहा था हैंडल

गुरुवार (13 जून) को @BefittingFacts नाम के एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट किया गया था, जिसमें कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) एक रेस्तरां में काली चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए बीफिटिंग फैक्ट्स ने यह दावा किया था कि केसी वेणुगोपाल शराब के सेवन कर रहे हैं. केरल पुलिस को टैग करते हुए हैंडल ने लिखा था, “इस रेस्टोरेंट के पास शराब बेचने का लाइसेंस नहीं है. वे कांग्रेस नेताओं को शराब कैसे परोस रहे हैं?”

कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR

वहीं इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेस ने इस हैंडल के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. कांग्रेस ने लिखा है, “@BefittingFacts अकाउंट से एक फर्जी खबर प्रसारित की जा रही है. इसमें झूठा आरोप लगाया गया है कि केसी वेणुगोपाल द्वारा एक रेस्तरां में पी जा रही काली चाय शराब है. यह जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के लिए किया गया है. हमने इस शरारत का संज्ञान लिया है और कांग्रेस एमएलसी डॉ. वेंकट नरसिंग राव बालमूर ने हैदराबाद के साइबर अपराध पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. फर्जी खबरें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों को परिणाम भुगतने होंगे.”


Also Read-

4 मई को ही उत्तर सहित मिल गया था प्रश्न पत्र, NEET परीक्षा केस में आरोपी ने खोली पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *