Mallikarjun Kharge Replied PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 जुलाई) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. सदन में 2 घंटे 24 मिनट के भाषण के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर कई आरोप लगाए. वहीं अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के सभी आरोपों पर करारा जवाब दिया है. खड़गे ने कहा कि अपने भाषण में आपने “तुमसे ना हो पायेगा” का जिस तरह से ज़िक्र किया, वही बात 140 करोड़ भारतियों ने इस चुनाव में आपकी सरकार से कही थी.
‘परजीवी’ वाली टिप्पणी का दिया जवाब
खड़गे ने पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस को परजीवी कहने को लेकर भी पलटवार किया है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि आप कांग्रेस को “परजीवी (Parasite)” की संज्ञा दे रहे हैं. 8 फरवरी 2021 को आपने संसद में पूरे देश का पेट भरने वाले किसानों को भी यही शब्द “परजीवी (Parasite)” कहा था. आपने किसानों के अपने अधिकारों के लिए साल भर के संघर्ष को गाली दी थी. उसके आगे आपकी तानाशाह सरकार को झुकना पड़ा था और 3 किसान-विरोधी काले कानून वापिस लेने पड़े थे.
उन्होंने कहा कि आज आपने उसी शब्द का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी के लिए किया है, ये कांग्रेस पार्टी के लिए गाली नहीं है. अन्नदाताओं के साथ राष्ट्रनिर्माण में कुर्बान हो जाना हमारे लिए गर्व की बात है.
पीएम मोदी की दी ये सलाह
कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने इस दौरान पीएम मोदी के “तुमसे ना हो पायेगा” वाले बयान का भी जबरदस्त जवाब दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, “जनादेश का अपमान तो मोदी जी आपने किया है. जनता की भावना को समझिये, तानाशाही छोड़िये.”
खड़गे ने आगे लिखा-
- अन्नदाता किसानों ने आपके “आय को दोगुना” करने वाले झूठे वादों के ख़िलाफ़ वोट डालते हुए कहा — “तुमसे ना हो पायेगा”
- दर-दर भटकते करोड़ों युवाओं ने आपके “सालाना दो करोड़ नौकरियाँ” देने के दावों के ख़िलाफ़ वोट डालते हुए कहा — “तुमसे ना हो पायेगा”
- इस देश के दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक व ग़रीब वर्ग ने आपके “सबका साथ, सबका विकास” के नारे के ख़िलाफ़ वोट डालते हुए कहा — “तुमसे ना हो पायेगा”
- निरंतर हिंसा, दमन और चरित्र हनन से त्रस्त देश की हर पीड़ित महिला ने आपके “बेटी बचाओ” के विज्ञापनी शोर के ख़िलाफ़ वोट डालते हुए कहा — “तुमसे ना हो पायेगा”
- देश के हर निम्न व मध्यम वर्ग के परिवार के हर सदस्य ने आपके “अच्छे दिन” के जुमले के ख़िलाफ़ वोट डालते हुए कहा — “तुमसे ना हो पायेगा”
- तंग और तबाह हुए लाखों छोटे व्यापारियों ने आपके “अर्थव्यवस्था $5 Trillion” वाले पतंगबाज़ी के ख़िलाफ़ वोट डालते हुए कहा — “तुमसे ना हो पायेगा”
Also Read-
बाबा से मिलने के चक्कर में गई 120 से अधिक जानें, हाथरस हादसे का गुनहगार कौन?