Mahua Moitra With Women MPs

Mahua Moitra With Women MPs

Share this news :

18th Lok Sabha First Session News: 18वीं लोकसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो गया. तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने सत्र की शुरुआत से पहले महिला सांसदों के साथ 2019 में और अभी खींची गई कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं साथ ही कहा ” योद्धा वापस आ गए हैं. साल 2019 में जो तस्वीरें खींची गईं उसमें सांसद मोइत्रा, कनिमोझी, सुप्रिया सुले, जोथिमणि और थमिझाची थंगापांडियन हैं, जबकि नई तस्वीर में इन सबके साथ सांसद डिंपल यादव भी हैं.

वहीं 18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. एक समाचार चैनल से बात करते हुए महुआ मोइत्रा ने नीट पेपर लीक को लेकर कहा कि इससे लाखों छात्रों ने जो मेहनत की थी वो बर्बाद हो गया. आखिरी समय में पेपर कैंसल कर दिया गया, जिससे की छात्रों का करियर दांव पर है. उन्होंने आगे कहा कि इतना सब हुआ, लेकिन जिनको पिछली सरकार में शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा दी गया था, एक बार फिर उन्हीं को शिक्षा मंत्री बना दिया गया है. हालांकि जनता ने इस बार इन्हें सबक दे दिया है.

इस बार कुल लोकसभा में 74 महिला सांसद

उन्होंने कहा कि, 303 से घटकर इनकी सीटें 242 रह गई हैं. बता दें कि, कुल 74 महिलाएं लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं, जो 2019 में निर्वाचित 78 से थोड़ी कम है.निचले सदन में चुनी गई कुल महिला सांसदों में से पश्चिम बंगाल से सबसे ज्यादा 11 महिला सांसद चुनकर लोकसभा में पहुंची हैं. गौरतलब है कि, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के साथ ही 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो गया.

वहीं विपक्ष ने भाजपा नेता भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने, नीट यूजी-2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं और संसद भवन परिसर में प्रतिमाओं के स्थानांतरण समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है.

NDA के पहले 15 दिन! भीषण ट्रेन दुर्घटना से साथ हुए ताबड़तोड़ आतंकी हमले, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *