Mallikarjun Kharge in MP: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार (21 अप्रैल) को मध्य प्रदेश का दौरा किया. इस दौरान सतना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के रोड, एयरपोर्ट, जमीन, कारखाने सब बेच रहे हैं. अडानी-अंबानी और मोदी-शाह की जोड़ी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो लोग बेचने वाले हैं और दो लोग खरीदने वाले हैं. खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने 16 लाख करोड़ रुपए अमीरों का कर्जा माफ किया, पर गरीबों का एक भी रुपया माफ नहीं हुआ.
‘वाशिंग मशीन से भ्रष्ट नेता होते हैं साफ’
खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जिन्हें भ्रष्टाचारी कहते थे, अब उन्हें अपने साथ बैठा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अमित शाह के पास एक बहुत बड़ी ‘वाशिंग मशीन’ है, जिसमें ‘भ्रष्टाचारियों’ को डालकर साफ कर दिया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश भर में विधायकों को लालच देकर, डरा-धमकाकर अपने साथ लिया और सरकारें गिराई.
‘जो वादे किए, वो निभाए’
कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge in MP) ने आगे कहा कि हम जो वादे करते हैं, वो पूरा कर दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसे कानून बनाए और गरीबों के हितों की रक्षा की. वहीं नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि मैं गरीबों को मुफ्त राशन दे रहा हूं, लेकिन भूल जाते हैं कि ये तो कांग्रेस का बनाया कानून है, जिसमें हम गरीबों को राशन देते आ रहे हैं. अगर मोदी चाहें तो भी इसे नहीं निकाल सकते. खड़गे ने यह भी कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 102 सीटों पर जो वोटिंग हो गई है, उसमें INDIA गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा.
Also Read-