Delhi: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आप का कहना है कि मोदी सरकार जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश कर रही है. आप ने जेल के डीजी द्वारा AIIMS को लिखी गई एक चिट्ठी भी सार्वजनिक की है.
पार्टी ने दिखाई चिट्ठी
इस संबंध में आप ने रविवार (21 अप्रैल) को एक चिट्ठी भी जारी की है, जिसे तिहाड़ जेल के डीजी संजल बेनीवाल ने AIIMS को लिखी है. इस चिट्ठी में सीएम केजरीवाल के लिए एक सीनियर डाइबेटोलॉजिस्ट अपॉइंट करने कहा गया है. आप ने कहा कि केंद्र सरकार कहती रही है कि केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की देखभाल के लिए जेल में एक विशेषज्ञ मौजूद है, पर तिहाड़ के डीजी द्वारा एम्स को डायबिटोलॉजिस्ट भेजने के लिए चिट्ठी लिखने के बाद उनका झूठ उजागर हो गया है.
सपा प्रमुख उतरे समर्थन में
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने उत्तम स्वास्थ्य का मौलिक अधिकार है. ये समाचार अविश्वसनीय है कि जेल में उनकी बढ़ती शुगर को नियंत्रित करने के लिए इन्सुलिन देने से मना किया जा रहा है.”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस समाचार का तत्काल उच्च स्तरीय संज्ञान लिया जाए और पता किया जाए कि इस साजिश के पीछे किसके निर्देश हैं.
Also Read-