CM Kejriwal Health

CM Kejriwal Health

Share this news :

CM Kejriwal Health: दिल्ली में सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर एक बार फिर विवाद छिड़ गया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल अपनी डाइट फॉलो नहीं कर रहे हैं. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. संजय सिंह ने कहा है कि अगर एलजी को बीमारी के बारे में पता न हो तो उन्हें ऐसी चिट्ठी नहीं लिखनी चाहिए.

क्या है चिट्ठी में?

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली मुख्य सचिव को चिट्ठी (Letter on CM Kejriwal Health) में लिखा है कि सचिवालय को दिल्ली के मुख्यमंत्री की हेल्थ स्टेटस रिपोर्ट मिली है. इसमें बताया गया है कि केजरीवाल की तरफ से कई मौकों पर जानबूझकर लो कैलोरी वाला खाना खाया जा रहा है, जबकि उन्हें घर का पका हुआ खाना मिल रहा है. डाइट मॉनिटरिंग चार्ट को देखने से मालूम चलता है कि केजरीवाल ने 6 जून से 13 जुलाई के बीच तीनों टाइम बताई गई डाइट नहीं ली.

उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा है, “रिपोर्ट बताती है कि केजरीवाल का वजन घटा है, जो कम कैलोरी लेने की वजह से हुआ मालूम पड़ता है. ऐसा लगता है कि 18 जून को केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दिया या फिर जेल अधिकारियों ने उसे रिपोर्ट में दर्ज नहीं किया. ज्यादातर दिनों में ग्लूकोमीटर टेस्ट रीडिंग और सीजीएमएस रीडिंग में बीच अंतर देखा गया है. ग्लूकोमीटर टेस्ट रीडिंग और सीजीएमएस रीडिंग के बीच अंतर की जांच होनी चाहिए.”

चिट्ठी में लिखा है कि उपराज्यपाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के जरिए बताई गई डाइट और दवाओं को नहीं लेने को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इसकी वजह भी जाननी चाही है, क्योंकि इसके मेडिकल और कानूनी प्रभाव हो सकते हैं. जेल अधिकारी केजरीवाल को डाइट और दवा को सख्ती से लेने की सलाह दे सकते हैं. केजरीवाल का टाइप-3 डायबिटीज मेटिलस का इतिहास भी है.

संजय सिंह चिट्ठी पर भड़के

आप सांसद संजय सिंह ने एलजी द्वारा चिट्ठी लिखे जाने पर प्रतिक्रिया दी है. संजय सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “ये क्या मजाक कर रहें हैं एलजी साहब? क्या कोई आदमी खुद की रात में शुगर कम करेगा? जो की बहुत खतरनाक है. एलजी साहब बीमारी के बारे में पता नहीं तो आपको ऐसी लेटर नहीं लिखनी चाहिए. ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए.”

AAP ने भी दी प्रतिक्रिया (CM Kejriwal Health)

वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कहा, “LG साहब, क्या आप ख़ुद समझ रहे हैं आपने क्या लिखा है? आप बताइए कि क्या कोई व्यक्ति ख़ुद ही अपनी जान से खिलवाड़ करेगा? सीएम अरविंद केजरीवाल जी की सेहत और जान से खिलवाड़ करने की आपकी और BJP की साज़िश का खुलासा होने के बाद आपसे जवाब देते नहीं बन रहा. इसी उलझन का नतीजा यह पत्र है, जिसमें आपने BJP के षड्यंत्र पर पर्दा डालने के लिए भ्रमित करने वाला ये झूठा पत्र लिखा है.”

अतिशी ने किया ये दावा

बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने सीएम केजरीवाल की सेहत (CM Kejriwal Health) को लेकर बड़ा दावा किया है. अतिशी ने कहा कि बीजेपी सीएम केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है. जल मंत्री ने कहा कि सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 8 से ज्यादा बार 50 से नीचे आया है. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के कोमा में जाने का खतरा है. ऐसी स्थिति में ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा हो सकता है. गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल आबकारी नीति मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.


Also Read-

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा को लेकर आदेश जारी कर मुसीबत में BJP, अपने ही होने लगे बागी, टेंशन में योगी सरकार

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *