Ayodhya Viral Video: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुई बारिश ने यहां के विकास की पोल खोल कर रख दी है. दरअसल, मॉनसून की पहली बरसात में ही यहां बने नवनिर्मित राम मंदिर की छत से पानी टपकने लगा है. शहर में कई स्थानों पर सड़कें धंस जाने की खबर है. साथ ही बरसात के कारण यहां के रामपथ में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को भी काफी नुकसान हुआ है. एक ऐसे दुकानदार ने अपनी आपबीती सुनाई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है.
रामपथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार ने कहा कि हमारी मिठाई की दुकान है. हमारी दुकान में नाला भर जाने के कारण चार फीट पानी भरा गया. हमने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई की यहां जो आस-पास अतिक्रमण हुआ है उसको हटा दिजिए, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ये पहली बार ऐसा हुआ है कि, हमारा तीन-चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हम चाहते हैं कि, यहां आस-पास जो अतिक्रमण है वो हटाया जाए. यहां के नाले को साफ किया जाए ताकि फिर बरसात में हमें फिर दिकक्तों का सामना न करना पड़े. क्योंकि ये दुकान की हमारी रोजी रोटी है.
सुनहरे सपनों की खुली पोल
बता दें कि इस साल जनवरी में जब अयोध्या में भगवान राम मंदिर बना तो उसके बाद लोगों को खूब सपने दिखाए गए कि अब यहां विकास का नया अध्याय शुरू हो जाएगा, लेकिन बारिश ने अयोध्या के विकास की तो पोल खोल ही दी है. साथ-साथ अब मंदिर निर्माण के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप भी लगने लगे हैं. दिर में बारिश में पानी टपकने को लेकर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने इस पर सख्त नाराजगी जताई है. वहीं कांग्रेस ने मंदिर निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी ने चुनावी लाभ की खातिर जल्दीबाजी में दोयम दर्जे का निर्माण कराया है. बीजेपी ने अयोध्या को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. दरअसल. अयोध्या में हुई बारिश में रामपथ मार्ग और उससे जुड़ी गलियों में काफी जलभराव हो गया. साथ ही अयोध्या नगर में रामपथ मार्ग और नवनिर्मित सड़कें कई स्थानों पर धंस गईं.