Lakshmi Hebbalkar and Sanjay Patil

Share this news :

Sanjay Patil Controversial Statement: लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. सभी प्रत्याशी अपना वोट बैंक बढ़ाने में जुटे हुए हैं. इस बीच कर्नाटक बीजेपी नेता संजय पाटिल ने कांग्रेस नेता और राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है, जिसे लेकर सियासत गरमा गई है. पाटिल ने लक्ष्मी हेब्बालकर को अच्छी नींद के लिए एक ‘अतिरिक्त पेग’ लेने का सुझाव दिया.

बीजेपी नेता का विवादित बयान

कर्नाटक बीजेपी नेता संजय पाटिल ने बेलगावी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने कर्नाटक में आठ अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभारी के रूप में काम किया है. बेलगावी में बड़ी संख्या में महिलाएं बीजेपी के समर्थन में सामने आ रही हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरी बड़ी बहन (लक्ष्मी हेब्बालकर) नींद की गोली ले लें या अच्छी नींद पाने के लिए एक अतिरिक्त पेग लें.”

रावण की तरह BJP का विनाश होगा: कांग्रेस

बीजेपी नेता (Sanjay Patil) के इस बयान को कांग्रेस ने पूरे महिला समुदाय के लिए अपमानजनक बताया है. कर्नाटक कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “जो कोई भी महिलाओं को इस तरह की दृष्टि से देखता है तो इसका मतलब है कि उसका पतन शुरू हो गया है. बीजेपी और जनता दस सेक्यूलर (जेडीएस) पार्टियों का पतन शुरू हो गया है, इसलिए उनका महिला विरोधी रवैया बढ़ रहा है. कौरवों और रावण की तरह बीजेपी और जेडीएस का भी निश्चित रूप से विनाश होगा.”


Also Read-

Lok Sabha Election: सोशल मीडिया की जंग में BJP दिख रही फेल, कांग्रेस बनी पहली पसंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *