Narendra Modi With V Somanna

Share this news :

Congress Attack On Narendra Modi: कर्नाटक के बंगलूरू में केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना के बेटे अरुण बीएस समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुईहै. इन सभी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में धोखाधड़ी के आरोप हैं. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस की ओर से कहा गया “PM मोदी के एक चहेते मंत्री हैं वी सोमन्ना. इनके बेटे अरुण पर FIR दर्ज हुई है. मंत्री के बेटे ने पहले फ्रॉड किया, जब इसकी शिकायत हुई तो शिकायत करने वाले के परिवार पर हमला किया और कमरे में बंद करके मारा.”

कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी में एक से एक अपराधी भरे पड़े हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 28 मंत्रियों पर गंभीर आरोप हैं, इसमें हत्या, हत्या का प्रयास, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामले शामिल हैं. PM मोदी का वही खास जो हो एक नंबर का बदमाश.दरअसल,केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना के बेटे अरुण बीएस सहित तीन लोगों के खिलाफ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में कथित धोखाधड़ी, खातों में हेराफेरी करने और कंपनी से जुड़े एक दंपत्ति को धमकी देने के आरोप हैं.

महिला ने लगाया ये आरोप


पुलिस एफआईआर के मुताबिक, एक तृप्ति नाम की महिला का आरोप है कि उनके और उनके पति माधवराज द्वारा बीते 23 सालों से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाई जा रही है. शिकायकर्ता महिला की ओर से कहा गया साल 2013 में एक सरकारी कार्यक्रम को आयोजित करते समय वो केंद्रीय जल शक्ति और रेलवे राज्य मंत्री वी सोमन्ना के बेटे अरुण बीएस से मिले. इसके बाद उनकी कंपनी ने साल 2017 में अरुण की बेटे की जन्मदिन पार्टी का भी आयोजन किया था.

कंपनी में पति का लाभांश घटाया


पुलिस एफआईआर के अनुसार, महिला ने बताया कि उसके बाद अरुण ने अपने दोस्तों और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए कार्यक्रमों की प्लानिंग करने की जिम्मेदारी भी उनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दे दी थी. यही नहीं अरुण और उनके पति ने माधवराज ने साल 2019 में एक समझौते के तहत के एक कंपनी शुरू की. इन सबके बाद जब व्यापार में घाटा होना शुरू हुआ तो अरुण ने उनके पति को इसकी जानकारी नहीं दी. साथ ही उनके पति को इस्तीफे के लिए मजबूर किया गया. बाद में कंपनी में नए पार्टनर शामिल कर लिए गए और उनके पति माधवराज का कंपनी में लाभांश भी 30 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया.

तृप्ति की ओर से आरोप लगाते हुए ये भी कहा गया कि,उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. उनके परिवार पर गुंडों ने हमला किया और उसके पति को एक अंधेरे कमरे में बंद कर प्रताड़ना दी गई.

‘बीजेपी को उसका अहंकार ले डूबा’, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोले सचिन पायलट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *