Congress On JDU Claim: कांग्रेस ने जनता दल यूनाइटेड के उस दावे पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें जेडीयू की ओर से कहा गया था कि बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के सर्वेसर्वा नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम पद ऑफर किया गया था. इस पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में कहा “हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है.”
दरअसल, जेडीयू नेता केसी त्यागी की ओर से शनिवार को इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा गया था “राजनीति का खेल ऐसा है कि जिन लोगों ने नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था, वे अब नीतीश को पीएम बनाने की पेशकश कर रहे हैं.”
जेडीयू बनी किंगमेकर
जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने इंडिया गठबंधन के सदस्यों कांग्रेस और अन्य दलों पर नीतीश कुमार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया. त्यागी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी इंडिया इंडिया में वापस नहीं लौटेगी. उल्लेखनीय है कि 12 सीटों के साथ, नीतीश कुमार की जद (यू) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण सहयोगी है. कुमार ने पिछले साल विपक्षी भारत गठबंधन के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हालांकि, वह जनवरी में एनडीए में वापस आ गए जब ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया ब्लॉक के संभावित पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया.
बता दें कि, नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गठबंधन के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी को नामित करने के एनडीए के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा था, ”अगली बार जब आप आएं तो कुछ लोग जो इधर उधर जीत गया है, अगली बार सब हारेगा. उन्होंने कभी देश की सेवा नहीं की. आपके (पीएम मोदी) नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा. बिहार के सभी रुके हुए काम होंगे. यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके साथ मिलकर काम करेंगे.
Lok Sabha Election Result: प्रभु राम ने दिखाई लीला, अयोध्या समेत इन धार्मिक नगरों में हारी BJP