'मेरे विकास का हिसाब दो' अभियान के जरिए Congress का PM मोदी पर निशाना

Share this news :

Congress: कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को “मेरे विकास का हिसाब दो” नाम से एक अभियान चलाया. इसके तहत पार्टी ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगा. इस दौरान विपक्षी पार्टी ने मोदी सरकार को बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और किसानों के मुद्दों को लेकर घेरा. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने सालाना 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जो महज ‘जुमला’ ही निकला. देश में 20 से 24 साल के युवाओं के बीच बेरोजगारी दर 44.49% है. देश के कुल बेरोजगारों में 83% युवा हैं. मोदी सरकार में युवा बेरोजगारी तीन गुना ज्यादा हो चुकी है.

कांग्रेस ने पूछे ये सवाल-

  • देश के कुल बेरोजगारों में 83% युवा क्यों हैं?
  • सालाना 2 करोड़ नौकरियां कहां हैं?
  • देश में 30 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं?
  • हर परीक्षा का पेपर लीक क्यों होता है?
  • कॉरपोरेट का 16 लाख करोड़ माफ हो गया लेकिन हमारे किसान कर्ज से आत्महत्या क्यों कर रहे हैं?
  • किसानों की आय दोगुनी कब होगी?
  • किसानों को MSP कब मिलेगी?
  • देश के पदों और संसाधानों में हमारे दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब सवर्णों की उचित भागीदारी क्यों नहीं है?
  • महंगाई आज चरम पर क्यों है?
  • महिलाओं के साथ अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं?
  • महिलाओं पर अत्याचार करने वाले अपराधियों को संरक्षण देना कब बंद होगा?

बलात्कारियों का साथ देती है भाजपा: कांग्रेस

विपक्षी पार्टी (Congress) ने कहा कि BJP का नारा था- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. ये नारा कुछ ही समय में बदलकर हो गया- ‘BJP से बेटी बचाओ’, क्योंकि देशभर में BJP ही एक ऐसी पार्टी है, जो बलात्कारियों को संरक्षण देती है. महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोपी बृजभूषण शरण सिंह, उन्नाव कांड का कुलदीप सेंगर, BHU गैंगरेप में आरोपी BJP के पदाधिकारी और बिलकिस बानो के गुनहगार, महिला अपराधियों की ये लिस्ट बहुत लंबी है, जिसमें BJP ने हर बार सिर्फ बलात्कारियों का ही साथ दिया है.


Also Read-

‘ट्विटर पर नहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमारे सवालों का जवाब दें स्मृति ईरानी’, अलका लांबा ने की मांग

डॉलर के मुकाबले रुपए में आई भारी गिरावट, जनता की जेब पर कैसे पड़ेगा असर, कांग्रेस ने विस्तार ने बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *