Supriya Shrinate on Manipur
Nyay-Patra: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार (8 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के घोषणा-पत्र पर चर्चा की. साथ ही मोदी सरकार पर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने का आरोप लगाया. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 10 साल सरकार चलाने के बाद जब देश चुनाव के मुहाने पर खड़ा है तो PM मोदी अपनी घिसी-पिटी स्क्रिप्ट पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि 10 साल बाद भी अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाने के बजाए, वे (पीएम मोदी) हिंदू-मुस्लिम करने में लगे हैं.
‘बीजेपी की बुरी दशा है’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ये सच है कि PM मोदी बौखलाए हुए हैं. RSS और बीजेपी के खुद के सर्वे में दिख रहा है कि BJP की हालत खस्ता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के बाद कांग्रेस का ‘न्याय पत्र’ दिखाता है कि हमारी प्राथमिकता क्या है. विरोधी भी कह रहे हैं कि ये (Nyay-Patra) बहुत ही व्यापक दृष्टिकोण वाला घोषणा पत्र है.
‘न्याय पत्र में करोड़ों लोगों की उम्मीदों की छाप’
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी का ‘न्याय पत्र’ इस देश की आवाज है. ये न्याय पत्र ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान मिलने वाले लोगों की अपेक्षाओं पर बना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर करोड़ों लोगों की उम्मीद, देश के युवाओं, नारियों, किसानों और श्रमिकों की छाप है. इसे देखखर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं. इसलिए प्रधानमंत्री शर्मनाक बयान देते हुए कहते हैं कि हमारे न्याय पत्र में मुस्लिम लीग की छाप है.
Also Read-
PM मोदी के पैरों में गिरे नीतीश कुमार, तेजस्वी बोले- शर्मनाक!