Delhi Airport Accident: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 की छत शुक्रवार सुबह भरभरा कर गिर गई, जिसमें दबकर एक टैक्सी ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही 8 अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बीच हुआ. अब इस घटना के बाद विपक्ष मोदी सरकार से सवाल पूछ रहा है.
कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हादसे के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. आम आदमी पार्टी ने तो सोशल मीडिया पर मृतक की तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी से सवाल पूछा है. आप ने कहा है, प्रधानमंत्री मोदी जी, इस व्यक्ति का क्या क़सूर था जो आपके द्वारा उद्घाटन किये गए IGI Airport के Terminal 1 की छत गिरने के कारण अपनी जान गंवा बैठा. इस व्यक्ति के परिवार का ख़्याल कौन रखेगा? आपने तो भ्रष्टाचार से अपना और अपने मित्रों का पेट भर लिया लेकिन इसके परिवार का पेट अब कौन भरेगा, गूंगे मत बनिए, जवाब दीजिए प्रधानमंत्री जी.”
यह हादसा नहीं हत्या है- आप
आगे आप ने कहा कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 की छत पहली बारिश में ही टूटकर गिर जाती है और इसमें अब तक 1 व्यक्ति की मौत हुई है. यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. इस टर्मिनल का उद्घाटन मार्च में नरेंद्र मोदी ने किया था. यह बिल्डिंग निर्माणाधीन थी लेकिन चुनाव से पहले राजनैतिक फायदा लेने के लिए नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन कर दिया.
आप ने आगे कहा कि पिछले 2 दिन के अंदर यह दूसरी घटना है, जहां नए बने हुए टर्मिनल की छत टूटी हो. कल जबलपुर के हवाईअड्डे के नव निर्मित टर्मिनल की छत टूट जाती है. इसका भी उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने ही किया था.आम आदमी पार्टी दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई घटना में मृतक के परिवार को 1 करोड़ और घायलों के परिवारों को 50 लाख रुपए देने की मांग करती है.
बिहार में दर्जनों पुल टूटे
आप ने आगे बिहार में पुल टूटने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले एक साल में बिहार में दर्जनों पुल टूटे हैं. वहीं पिछले एक हफ्ते में ही चार पुल टूट चुके हैं। लेकिन बिहार की इन घटनाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है.यह सब बीजेपी के ‘चंदा दो-धंधा लो’ मुहिम से हो रहा है. बीजेपी सरकार किसी को भी काम दे रही है और उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.