आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए बिगुल बज चुका है. अप्रैल-मई में वोटिंग के बाद चार जून को नतीजे आने हैं. यूपी में बीजेपी ने ज्यादातर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, लेकिन अब जिसपर सबकी नजरें हैं, वे वरुण गांधी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार बीजेपी वरुण गांधी का टिकट काट सकती है.
बीजेपी काट रही वरुण का टिकट
माना जा रहा है कि बीजेपी वरुण की जगह पीलीभीत से किसी और प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतार सकती है. ऐसे में लोगों के मन में एक ही सवाल कौंध रहा है कि क्या वरुण गांधी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे? अगर लड़ेंगे तो किस पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे. ऐसे में इस सवाल का जवाब अब आ गया है. इस बार वरुण गांधी निर्दलीय ही मैदान में उतरने का मन बना रहे हैं.
नामांकन के खरीदा पर्चा
आज तक की रिपोर्ट की माने तो वरुण गांधी के प्रतिनिधि ने पीलीभीत से सांसद के नामांकन का पर्चा खरीदा है. बताया जा रहा है कि वरुण गांधी के प्रतिनिधि दिल्ली से आए थे. उन्होंने 4 सेट नॉमिनेशन पेपर खरीदा और वापस दिल्ली चले गए. हालांकि अभी तक बीजेपी ने पीलीभीत से किसी को टिकट नहीं दिया है. अभी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में CEC की बैठक होनी बाकी है. इस बैठक में तय होगा कि वरुण को टिकट मिलेगा या नहीं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स को ध्यान में रख वरुण गांधी अपनी तैयारियों में लग गए हैं.
पहले चरण के लिए नामांकन हुआ शुरू
मालूम हो कि यूपी की पीलीभीत सीट के लिए पहले चरण में वोटिंग होनी है. इसके लिए आज से नॉमिनेशन शुरू हो चुके हैं. लेकिन अब तक बीजेपी और सपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इस सीट से वरुण गांधी सांसद हैं. पिछले कुछ साल से वो राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वरुण की नाराजगी सार्वजनिक है. ऐसे में उनका टिकट इस बार बीजेपी काट सकती है.
Also Read: बिहार में NDA को मिल रहे ताबड़तोड़ झटके, पशुपति पारस के बाद इस दिग्गज ने छोड़ा NDA का साथ
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी