Mayawati On Terrorist Attacks

Mayawati On Terrorist Attacks

Share this news :

Mayawati On Terrorist Attacks: बीते तीन दिनों में जम्मू कश्मीर आतंकी घटनाओं के कारण दहल उठा है. आतंकी घटनाओं की शुरूआत रविवार को हुई, जब आतंवादियों ने रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर अचानक हमला बोल दिया. रियासी के बाद सोमवार को जम्मू के ही कठुआ और मंगलवार को डोडा में हमले हुए. इन आतंकी घटनाओं ने पूरे देश को दहला कर रख दिया.

विपक्ष भी आतंकवाद पर सरकार को घेर रहा है. इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने बेहद अजीबोगरीब बयान दिया है. या यूं कहे कि मायावती खुलकर मोदी सरकार के पक्ष में आ गई हैं. मायावती ने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा सख्त कदम उठाये जा रहे हैं.

राजनीति करना उचित नहीं- मायवती

मायवती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “जम्मू-कश्मीर में, अभी हाल ही में, जो आतंकी वारदातें हुई हैं. जिसमें अधिकांश एक वर्ग विशेष के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है. अर्थात् हमला किया गया है. यह अति दुःखद व निन्दनीय है. तथा ऐसे आतंकी तत्वों को ढे़र करने के लिए, सरकार व सुरक्षा बलों द्वारा जो भी सख्त कदम उठाये जा रहे हैं, यह सराहनीय है. बी.एस.पी. इसका समर्थन करती है. लेकिन इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना उचित नहीं.”

मंगलवार को डोडा में हुए हमले में आतंकियों ने सेना के बेस को अपना निशाना बनाया है. इस हमले में छह जवान घायल हैं. बीते तीन दिनों में हुए एक के बाद एक हमलों ने सुरक्षा एजेंसियों को हैरान जरूर किया है. फिलहाल सेना ने उन इलाकों की घेराबंदी कर ली है जहां आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

Also Read: नाराज नीतीश कभी भी बदल सकते हैं पाला, चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण से बनाई दूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *