Rahul gandhi

Rahul gandhi

Share this news :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर पेपर लीक और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया है. राहुल गांधी ने कहा है कि पेपर लीक केस युवाओं के लिए अभिशाप बन चुका है.

मंगलवार (5 मार्च, 2024) को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए कहा कि पेपर लीक उत्तर प्रदेश (यूपी) ही नहीं बल्कि देश भर के युवाओं के लिए अभिशाप बन गया है. 7 साल में ही 70 से अधिक पेपर लीक के मामलों ने 2 करोड़ से अधिक छात्रों का सपना तोड़ा है. इससे न सिर्फ भविष्य निर्माण के कीमती साल बर्बाद हो रहे हैं बल्कि उनके परिवारों पर भी आर्थिक और मानसिक बोझ पड़ रहा है.

पेपर लीक की तीन वजहें

उन्होंने आगे कहा है कि लापरवाह सरकार, भ्रष्ट अधिकारी, नकल माफिया और निजी प्रिंटिंग प्रेसों के आपराधिक गठजोड़ को खत्म कर हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की ज़रूरत है. अपना निजी अनुभव साझा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब मैंने छात्रों से बातचीत की तो उन्होंने मुझे बताया कि पेपर लीक की तीन मुख्य वजह हैं. बिका हुआ सरकारी तंत्र, निजी प्रिंटिंग प्रेस और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके अधीनस्थ सेवा चयन आयोग.

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि सभी से मिले सुझावों को मिला कर कांग्रेस युवाओं की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक ठोस और फूलप्रूफ प्लान तैयार कर रही है, और बहुत जल्द हम आपके सामने अपना विज़न रखेंगे. हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. युवाओं का भविष्य INDIA की प्राथमिकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *