NDA Govt News: अनूप सिंह पटेल ने जनता दल यूनाइटेड के दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है. उन्होंने कहा कि जेडीयू यूपी विधानसभा में 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. इसके लिए पार्टी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही जिलों के दौरों पर निकलूंगा. फिर प्रदेश में संगठन को मजबूत किया जाएगा.
उन्होंने ये भी कहा गंठबंधन सहयोगी होने के चलते हमने बीजेपी से यूपी के लोकसभा चुनाव में तीन सीटें मांगी थी. ये तीन सीटें मिर्जापुर, फूलपुर और अंबेडकर नगर मांगी थी.लेकिन बीजेपी की ओर से हमें ये सीटें नहीं दी गई. अगर ये सीटें हमारे खाते में आई होतीं तो यूपी में एनडीए गठबंधन का ये हाल न होता. इतनी बूरी हार न होती. यूपी में सपा को मिली जीत पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को बनाया था. अखिलेश नीतीश कुमार की रणनीति पर चले और उन्हें जीत मीली.
एनडीए सरकार में अहम नीतीश कुमार
अनूप सिंह पटेल ने कहा कि जेडीयू ने अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग तो की है. साथ ही हम अब रेलवे में जो युवा अप्रेंटिस कर रहे हैं उनकी नौकरी का मुद्दा भी एनडीए सरकार के सामने उठाएगी. वहीं जाति जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि जेडीयू ने इसे बिहार में कराया और अब इसे देश भर कराए जाने की मांग की जा रही है. बता दें कि, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड बीजेपी नित एनडीए सरकार में इस बार अहम सहयोगी के रूप में उभरी है.
गौरतलब है कि, इस बार भारतीय जनता पार्टी को केवल 240 सीटों से संतोष करना पड़ा है. वो बहुमत के आंकड़ो को नहीं छू सकी है. हालांकि नरेंद्र मोदी अपने एनडीए सहयोगियों के सहारे तीसरी बार पीएम बनने में कामयाब हो गए, लेकिन एनडीए में दो अहम सहयोगी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार हैं, जिनकी क्रमश: 16 और 12 सीटे हैं.
राहुल गांधी ने की गुजरात TRP जोन हादसे के पीड़ितों से बातचीत, दिलाया न्याय का भरोसा