Supriya Shrinate: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को वंशवाद पर राजनीति को लेकर मोदी सरकार को घेरा. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी परिवारवाद पर बड़ा बबकते हैं. उन्होंने कहा कि वह (पीएम मोदी) आज बिहार में प्रथम चरण की 4 सीटों का प्रचार करेंगे. चारों सीटों पर विशुद्ध 100% परिवारवादी उम्मीदवार हैं. बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी की बिहार में पहली चुनावी रैली करेंगे.
गिनवाए परिवारवादी उम्मीदवारों के नाम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आशा है पीएम मोदी आज भी परिवारवाद का जिक्र जरूर करेंगे वरना लोग उन्हें ढोंगी कहेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक घोषित उम्मीदवारों में कई विशुद्ध परिवारवादी उम्मीदवार हैं. साथ ही उन्होंने ऐसे बीजेपी प्रत्याशियों के नाम भी गिनवाए, जो परिवारवादी उम्मीदवार है.
ये है लिस्ट-
𝟏. जमुई- अरुण भारती (पूर्व MLC ज्योति पासवान के सुपुत्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व॰ रामविलास पासवान के दामाद एवं LJP(R) के MP व वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष के जीजा)
𝟐. औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह, MP (पूर्व MP राम नरेश सिंह के बेटे)
𝟑. गया- पूर्व CM जीतनराम मांझी (मंत्री व MLC संतोष सुमन के पिता तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की MLA सास ज्योति देवी के समधी)
𝟒. नवादा- विवेक ठाकुर, MP (पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. MP सीपी ठाकुर के बेटे)
𝟓. पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद, MP (पूर्व मंत्री व MLA ठाकुर प्रसाद के बेटे)
𝟔. सासाराम- शिवेश राम (पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. MP मुन्नी लाल के बेटे)
𝟕. हाजीपुर- चिराग पासवान, MP (पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. MP रामविलास पासवान के बेटे)
𝟖. समस्तीपुर- शांभवी चौधरी (मंत्री व MLC अशोक चौधरी की बेटी और पूर्व मंत्री व MLA महावीर चौधरी की पौत्री)
𝟗. शिवहर- लवली आनंद, Ex. MP (पूर्व MP की पत्नी तथा वर्तमान MLA की मां)
𝟏𝟎. वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार, MP (पूर्व मंत्री व Ex. MP वैद्यनाथ महतो के बेटे)
𝟏𝟏. प. चंपारण- संजय जायसवाल, MP (पूर्व MP मदन जायसवाल के बेटे)
𝟏𝟐. मधुबनी- अशोक यादव, MP (पूर्व मंत्री व Ex. MP हुकुमदेव यादव के बेटे)
𝟏𝟑. वैशाली- वीणा देवी, MP (जेडीयू MLC दिनेश सिंह की पत्नी)
𝟏𝟒. सीवान- विजय लक्ष्मी (पूर्व MLA रमेश कुशवाहा की पत्नी)
Also Read-
Arvind Kejriwal: जेल से अरविंद केजरीवाल ने भेजा अपने परिवार को खास सन्देश, पत्नी ने किया खुलासा