Rahul Gandhi on Yuva Nyay

Rahul Gandhi on Yuva Nyay: देश में रोजगार क्रांति लानी होगी: राहुल गांधी

Share this news :

Rahul Gandhi on Yuva Nyay: मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार से तीखे सवाल किए. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि पीएम मोदी, क्या आपके पास रोजगार के लिये कोई योजना थी भी? यही सवाल आज हर युवा की ज़ुबान पर है. उन्होंने कहा कि गली-गली, गांव गांव भाजपा वालों से पूछा जा रहा है कि आखिर हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का झूठ क्यों बोला गया था?

कांग्रेस ने लिया ये संकल्प

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने युवा न्याय गारंटी के तहत रोजगार क्रांति का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि हमारी गारंटी है कि हम सरकार में आते ही 30 लाख सरकारी पदों को भरेंगे और हर शिक्षित युवा को ‘पहली नौकरी पक्की’ योजना के तहत 1 लाख रू सालाना की नौकरी देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कानून बना कर पेपर लीक से मुक्ति दिलाएगी.

देश में ‘रोजगार क्रांति’ लानी होगी

वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Yuva Nyay) ने कहा कि यह वक्त दो विचारधाराओं की नीतियों के फर्क को पहचानने का है. कांग्रेस युवाओं का भविष्य बनाना चाहती है और भाजपा उन्हें भटकाना. भ्रम का जाल तोड़ कर युवाओं को अपने ही हाथों अपनी तकदीर बदलनी होगी. देश में ‘रोजगार क्रांति’ लानी होगी.


Also Read-

Dilip Ghosh: ममता बनर्जी के पिता को लेकर BJP सांसद ने दिया घिनौना बयान, मचा सियासी घमासान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *