Rahul Gandhi On NEET Paper Leak: संसद सत्र के पांचवे दिन भी विपक्ष ने मजबूती के साथ अपनी बात रखी. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में नीट का मुद्दा उठाया. रा राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत से पहले नीट को लेकर चर्चा की मांग की. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आप हर विषय पर बोल सकते हैं.
राहुल गांधी का माइक किया गया बंद
सदन में हंगामे के बीच राहुल गांधी ने माइक बंद करने का मुद्दा भी उठाया. जिस पर स्पीकर ने कहा कि माइक मैं बंद नहीं करता. आखिरकार हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि जहां एक ओर नरेंद्र मोदी NEET पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी युवाओं की आवाज़ सदन में उठा रहे है. लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज़ को दबाने की साजिश की जा रही है.
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल सभी विपक्षी दल के फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई और सभी के साथ यह सहमति बनी कि सदन में NEET के मुद्दे पर चर्चा हो. मैं प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि यह युवाओं का मुद्दा है और इस पर उचित तरीके से चर्चा होनी चाहिए. आप भी चर्चा में शामिल हों, क्योंकि यह युवाओं का मामला है. संसद से यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान की सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों के बारे में बात कर रहे हैं.
NEET मुद्दे पर राज्यसभा में बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नीट पेपर लीक का मुद्दा राज्यसभा में उठाया. माइक ऑफ करने के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पेपर लीक के मामले पर ये सरकार खुद तो खामोश है ही, लेकिन अब वो पेपर लीक के विरोध में उठने वाली आवाजों को भी दबाना चाहती है.
Also Read: Video: ‘क्या भारत की संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता?’, भड़की प्रियंका गांधी