NEET Paper Leak: पेपर लीक मामले पर लोकसभा में शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘NEET-UG’ में कथित अनियमितता पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया. सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग की, लेकिन चर्चा शुरू होती, इससे पहले राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी का माइक बंद किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीट परीक्षा की अनियमितता का मामल आज सबसे अहम मुद्दा है. हजारों छात्र और उनके माता-पिता चिंता में हैं और हमें इसका स्थायी समाधान खोजने की जरूरत है.
माइक्रोफोन बंद कराया गया
सरकार से हमने इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की, जिसे अनसुना कर दिया गया. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में वे विपक्ष के नेता को एक मिनट भी बोलने नहीं दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जब सदन में इस विषय पर बात रखने की कोशिश की तब उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार जिस तरह से काम कर रही है उसे तानाशाही कहते हैं. आने वाले दिनों में यह हमारी पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए एक बड़ी समस्या होगी.
राज्यसभा में भी यही हुआ
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राज्यसभा में नीट पेपर लीक के मुद्दे को उठाया. यहां भी राहुल गांधी की तरह कांग्रेस अध्यक्ष का माइक बंद कर दिया गया. कांग्रेस ने इस घटना को लेकर कहा कि पेपर लीक के मामले पर ये सरकार खुद तो खामोश है ही, लेकिन अब वो पेपर लीक के विरोध में उठने वाली आवाजों को भी दबाना चाहती है.
वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग राहुल गांधी का माइक बंद किये जाने के बाद भड़के हुए हैं. एक यूजर्स ने कांग्रेस अध्यक्ष का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष पेपर लीक पर बात कर रहे हैं. सभापति महोदय कह रहे ये सब रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. युवाओं के मुद्दे रिकॉर्ड में नहीं जाएगे तो क्या जाएगा?