Bael Buddhi: सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बीते दो दिनों से ‘बैल बुद्धि’ ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स ‘बैल बुद्धि’ हैश टैग के साथ पीएम मोदी को टारगेट कर रहे हैं. हालांकि यह ट्रेंड अचानक ही शुरू नहीं हुआ. दरअसल, पीएम मोदी ने सदन में नेता विपक्ष राहुल गांधी को बालक बुद्धि कह इसकी शुरुआत की. जिसके बाद कांग्रेस ने बैल बुद्धि कहते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया. जिसका जवाब अब तक बीजेपी की आईटी सेल नहीं ढूंढ पाया है.
बुधवार (10 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कांग्रेस ने ‘बैल बुद्धि’ हैशटैग को ट्रेंड कराना शुरू किया. जिसे यूजर्स का जमकर साथ मिला. एक्स पर ‘बैल बुद्धि’ को ट्रेंड करते देख भाजपा का माथा चकरा गया. लेकिन बीजेपी आईटी सेल कांग्रेस का जवाब देने में असहाय दिखी. कांग्रेस ने 24 घंटे तक पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर टारगेट किया लेकिन बीजेपी की तरफ से कोई पलटवार देखने को नहीं मिला.
सिर्फ 20 मिनट में कांग्रेस ने किया पलटवार
एक दिन बीत जाने के बाद बीजेपी आईटी सेल ने कांग्रेस पर पलटवार करने का प्रयास किया. बीजेपी ने एक्स पर गुरुवार (11 जुलाई) शाम साढ़े आठ बजे एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें बीजेपी ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘बालक बुद्धि हो तुम’. लेकिन इस वीडियो के ठीक 20 मिनट बाद कांग्रेस ने फिर बीजेपी पर पलटवार करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए लिखा कि ‘बैल बुद्धि है वो’.
कांग्रेस के सामने पस्त दिखी BJP
इन दोनों वीडियो की बात करे तो लाइक्स, शेयर और रीच के मामले में कांग्रेस बीजेपी से कही आगे रही. एक तरफ जहां बीजेपी की तरफ से पोस्ट किये गए वीडियो को करीब साढ़े तीन हजार लोगों ने लाइक किया. वहीं, बीस मिनट बाद वीडियो शेयर करने के बावजूद कांग्रेस की वीडियो को दस हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया. वीडियो की रीच की बात करे तो कांग्रेस की वीडियो जहां करीब ढाई लाख लोगों ने देखा. वहीं, बीजेपी की वीडियो को मात्र डेढ़ लाख व्यूज मिले. इसके अलावा बीजेपी द्वारा जारी किये गए वीडियो पर करीब चार सौ कमेंट आए. वहीं, कांग्रेस की वीडियो पर छह सौ से अधिक लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं. कांग्रेस के पलटवार का असर ये हुआ कि बीजेपी को अपना नैरेटिव रोकना पड़ा.
बता दें कि कांग्रेस के एक्स हैंडल पर बीजेपी के मुकाबले बेहद कम फॉलोवर हैं. एक तरफ जहां बीजेपी के एक्स हैंडल को 22 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं, कांग्रेस के एक्स हैंडल को 10.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा बैल बुद्धि
कांग्रेस ने जिस मुहीम की शुरुआत की, उसमें आम यूजर्स ने भरपूर साथ दिया. सोशल मीडिया यूजर्स पीएम मोदी के ऊल-जलूल बयानों की क्लिप्स शेयर करते हुए दिखें. पीएम मोदी के इन्हीं बातों और बयानों को लोगों ने ‘बैल बुद्धि’ हैशटैग के साथ शेयर किया. देखते ही देखते ये हैशटैग एक्स पर ट्रेंड करने लगा.
Also Read: जनता क्यों कह रही PM मोदी को ‘बैल बुद्धि’, क्यों ट्विटर पर करने लगा ट्रेंड