Paris Olympic 2024

Paris Olympic 2024

Share this news :

Paris Olympic 2024: भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में अपना पहला पदक जीत लिया है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए पहला पदक जीता है. मनु भाकर की जीत के बाद लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल उन्हें बधाई दी.

बेटियों ने हमें एक शानदार शुरुआत दी: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘पेरिस ओलिंपिक गेम्स 2024 (Paris Olympic 2024) में भारत को अपना पहला पदक जीतते देखकर गर्व हुआ. कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई. ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज. हमारी बेटियों ने हमें एक शानदार शुरुआत दी है. आगे भी बहुत कुछ होगा.’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बधाई

विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मनु भाकर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत एक बेहतरीन पदक के साथ की है, पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर को हमारी बधाई. आपकी उपलब्धि आपके असाधारण कौशल और दृढ़ता का प्रमाण है. हमें आप पर बहुत गर्व है! यह महत्वपूर्ण अवसर अनगिनत युवा एथलीटों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करें.

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘पेरिस ओलंपिक के वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. वे शूटिंग में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. पूरे देश को मनु पर गर्व है. जय हिंद.’

देश के लिए बेहद ऐतिहासिक और खुशी का मौका: प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘देश के लिए बेहद ऐतिहासिक और खुशी का मौका. पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में पहला मेडल लाने के लिए मनु भाकर को खूब बधाइयां! यह मौका इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि मनु भाकर निशानेबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. पूरे देश को आप पर गर्व है.

मनु भारत की पहली महिला एथलीट

बता दें कि मनु भाकर ,ओलंपिक (Paris Olympic 2024) की शूटिंग स्पर्धा में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट हैं. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. इससे पहले भारत ने 2012 लंदन ओलंपिक्स में शूटिंग में मेडल जीता था.

जिसे बाद मनु ने पिस्टल स्पर्धा में पदक जीत कर 12 साल के सूखे को भी समाप्त कर दिया है. मनु भाकर से पहले ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाले सभी चार निशानेबाज पुरुष थे. 2020 टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर की पिस्टल में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण वह पदक नहीं जीत पाई थी. हालांकि, मनु बार उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं.


यह भी पढ़ेंः-

मणिपुर पर चुप्पी….रूस के बाद इस देश के दौरे पर जा रहे PM मोदी, कांग्रेस ने पूछा ये सवाल

कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ‘Black Paper’, उठाए कई गंभीर मुद्दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *