Table of Contents
Manipur Violence: मणिपुर मुद्दे (Manipur Violence) पर एक बार फिर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव किया है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा कि पीएम मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बीच कोई मीटिंग नहीं हुई है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आमने-सामने बैठक की.
गृह मंत्री और रक्षा मंत्री भी हुए शामिल
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज सुबह ख़बर सामने आई है कि विवादों में घिरे मणिपुर (Manipur Violence) के मुख्यमंत्री ने नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री के साथ बंद कमरे में छोटी सी मीटिंग की है, जिसमें स्वघोषित चाणक्य (केंद्रीय मंत्री अमित शाह) और रक्षा मंत्री भी मौजूद थे.’
PM और मणिपुर CM के बीच नहीं हुई मीटिंग!
उन्होंने आगे कहा, ‘आम तौर पर जब ऐसी मीटिंग्स होती हैं तो एक्स पर तस्वीरें पोस्ट की जाती हैं. लेकिन न तो नरेंद्र मोदी ने ऐसा किया है और न ही एन. बीरेन सिंह ने. ऐसी अरुचि क्यों दिखाई गई? या वास्तव में मीटिंग हुई ही नहीं? नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री से मुलाकात करते हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर हालांकि (नॉन-बायोलॉजिकल) पीएमओ द्वारा पोस्ट की गई है.’
PM मोदी ने नहीं किया मणिपुर का दौरा
दरअसल, मणिपुर (Manipur Violence) पर पीएम मोदी ने अभी तक ज्यादा कुछ नहीं किया. न ही कोई दौरा किया है. जिसके लेकर विपक्षी पार्टी लगातार सरकार से सवाल कर रही है. वहीं, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता मणिपुर का दौरा कर चुके हैं. जून में संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर सदन में भाषण दिया था. उन्होंने कहा था कि सरकार मणिपुर को देश का हिस्सा नहीं मानती, इसलिए वहां हिंसा रोकने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आमने-सामने बैठक की. इस दौरान इस बैठक के अलावा उनकी पीएम मोदी के साथ भी बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ेंः-
मणिपुर पर चुप्पी….रूस के बाद इस देश के दौरे पर जा रहे PM मोदी, कांग्रेस ने पूछा ये सवाल
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ‘Black Paper’, उठाए कई गंभीर मुद्दे